रोहतक। जाट शिक्षण संस्थान रोहतक की गर्वनिंग बॉडी के पदाधिकारियों के 23 जून को होने वाले चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की शुक्रवार को रिहर्सल करवाई गई और चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ करवाने के निर्देश भी दिए गए।
जाट संस्था के प्रशासक के ओएसडी डॉ नवनीत अहलावत ने बताया कि मातूराम इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में यह चुनावी रिहर्सल संस्था के सहायक निर्वाचन अधिकारी ( एआर ओ)दलबीर राणा के मार्ग निर्देशन में करवाई गई। इस दौरान इलेक्शन कानूनगो कर्मपाल भी उपस्थित रहे।
डॉ अहलावत ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त एवं चुनाव अधिकारी वैशाली सिंह के देखरेख में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने जानकारी दी के संस्था की गवर्निंग बॉडी के चार पदों के लिए 18 उम्मीदवार मैदान में है। चारों पदों के लिए अलग-अलग रंग के बेलेट पेपर बनवाए गए हैं, जिनसे चुनाव होगा। प्रधान पद के लिए पांच उम्मीदवार ,उप प्रधान पद के लिए भी 5 उम्मीदवार मैदान में है ।
वहीं महासचिव पद के लिए चार उम्मीदवार और कोषाध्यक्ष पद के लिए भी चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गर्वनिंग बॉडी चार पदो के लिए संस्था के 105 कॉलेजियम सदस्य अपने मतों का प्रयोग करेंगे।
डॉ नवनीत अहलावत ने बताया कि मतदान करने आने के लिए सभी कॉलेजियम सदस्यों को संस्था द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र और कॉलेजियम सदस्य के रूप में दिया गया विजेता का सर्टिफिकेट साथ लेकर आना है तभी वो मतदान कर सकेंगे। रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए संस्था के पदाधिकारियों के अलावा पोलिंग पार्टी के सदस्य भी उपस्थित रहे।