Friday, November 22, 2024
Homeदिल्लीWeather Update : हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में पारा फिर उफान पर, मानसून...

Weather Update : हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में पारा फिर उफान पर, मानसून के लिए करना होगा इंतजार

Weather Update : हरियाणा-दिल्ली-एनसीआर को एक बार फिर से झुलसाने वाली भीषण गर्मी और गंभीर हीट वेव लू ने अपने शिकंजे में ले लिया है। पारे में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। हरियाणा में गुरुवार सुबह से ही गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों को घरों से बाहर निकल मुश्किल हो गया है। वहीं लोगों को अभी मानसून की झमाझम वर्षा के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से भीषण गर्मी और गंभीर हीट वेव लू ने अपने तेवरों को प्रचंड किया हुआ है। किसी भी सक्रिय मौसमी प्रणाली की अनुपस्थिति में, और लगातार सिंध बलुचिस्तान और थार मरुस्थल की उष्ण तीक्ष्ण और झुलसाने वाली शुष्क और गर्म पश्चिमी हवाओं के साथ सूर्य की आग उगलने वाली किरणों ने सम्पूर्ण इलाके पर रिकॉर्ड तोड भीषण गर्मी का तांडव देखने को मिल रहा है।

बता दें कि बुधवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कुछ स्थानों पर दिन का तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया हैं। हरियाणा के पांच जिलों में 46.0 डिग्री सेल्सियस से उपर और 10 जिलों में दिन का तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस से उपर पहुंच गया था। आने वाले दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कुछ स्थानों पर दिन का पारा 48.0 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 35.0 से उपर जाने की संभावना बन रही है ।

हालांकि आने वाली 15 जून को सक्रिय होने वाली मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ भी ज्यादा कमजोर पड़ गया है जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम ज्यादा बड़े बदलाव के आसार नहीं दिख रहें हालांकि इस दौरान तेज गति से हवाएं अंधड़ के आसार जरूर है। अगले 03-04 दिनों के दौरान हरियाणा-दिल्ली-एनसीआर के पश्चिमी दक्षिणी और पूर्वी और केंद्रीय जिलों पर विशेषकर सिरसा, फतेहाबाद हिसार भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ रेवाड़ी फरीदाबाद पलवल, गुड़गांव, मेवात रोहतक, झज्जर, जींद, कैथल, सोनीपत पानीपत, यहां तक उत्तरी जिलों में कई स्थानों पर लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति और भीषण गर्मी जारी रहेगी। इस लिए भारतीय मौसम विभाग ने यहां आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

मॉनसून गुजरात पहुंचा

मॉनसून रेलगाड़ी की पश्चिमी शाखा हर रोज आगे स्पीड पकड़े हुए है। इस शाखा ने आगे बढते हुए गुजरात में अपने कदम रख दिए हैं। साथ ही साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश और दक्षिणी राजस्थान में प्री मानसून गतिविधियां देखने को मिल रही है। साथ ही साथ महाराष्ट्र व तेलंगाना के कुछ अन्य भागों में आगे बढ़ा है। अगले 2 दिनों में मॉनसून दक्षिण-पूर्वी भागों में भी सक्रिय हो जाएगा, जिसके चलते तेलंगाना व छत्तीसगढ़ में मॉनसून रेलगाड़ी आगे बढ़ेगी। जबकि बंगाल की खाड़ी में बिना किसी सक्रिय मौसमी प्रणाली के मॉनसून सुस्त और निष्क्रिय बना हुआ है।

आमजन को मानसून का इंतजार करना पड़ेगा

अब तक के मौसमी विश्लेषण से मॉनसून की पूर्वी शाखा यानी बंगाल की खाड़ी की शाखा 17 जून के बाद ही सक्रिय होगी। इसके बाद पश्चिमी बंगाल, बिहार, झारखंड उड़ीसा में मानसून रेलगाड़ी आगे बढ़ेगी। उत्तर भारत मे मॉनसून रेलगाड़ी 27/28 जून के बाद ही पहुंचने के आसार हैं अभी आमजन को मानसून का इंतजार करना पड़ेगा। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार गर्मी अपने तेवर दिखातीं रहेंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular