हरियाणा के पानीपत में नवविवाहिता के फरार हो जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों की दो दिन पहले ही शादी हुई थी।इसके बाद वह अपने पति के साथ बाजार आई थी। यहां वह अपने पति से 5 मिनट में वापस आने की कहकर नहीं लौटी। जिसके बाद युवक ने समालखा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में किवाना निवासी युवक ने बताया 29 मई को उसकी शादी उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली ज्वाला के साथ हुई थी। 1 जून को वह अपनी पत्नी के साथ गांव से समालखा में किसी काम से आया था। जिसके बाद उसकी पत्नी उसे समालखा पुल के नीचे 5 मिनट में आनेकी कहकर लापता हो गयी । इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद उसने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं लगा। उसके मायका में भी फोन किया, लेकिन वहां भी किसी को कुछ नहीं पता था। युवक ने बताया कि महिला, अपने साथ आभूषण और कैश भी ले कर गई है।