राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम 7 बजकर 15 मिनट पर कार्यक्रम शपथ ग्रहण शुरू हुआ। PM नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता क शपथ दिलाई।
प्रधानमंत्री के बाद कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, डॉ एस जयशंकर के बाद मनोहर लाल सहित 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। वहीं अबकी बार भाजपा के सबसे चर्चित चेहरा अनुराग ठाकुर को मंत्री नहीं बनाया गया।
हरियाणा से तीन मंत्री बने
मोदी सरकार में इस बार हरियाणा से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कैबिनेट मंत्री, गुरुग्राम से सांसद और पूर्व मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर को राज्य मंत्री बनाया गया है।
इन सात देशों के नेता शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में सात देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। इनमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस मोरी के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे, बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शामिल हुए।
देखें पूरा शपथ ग्रहण समारोह :
Watch LIVE: Swearing-in ceremony of Shri Narendra Modi as Prime Minister and Council of Ministers. https://t.co/QFwQu319JL
— BJP (@BJP4India) June 9, 2024
;