रोहतक में सड़कों के मैंटनेंस का कार्य करने से पहले अब पुलिस को इस बारे में पहले सूचना देनी पड़ेगी।इस मामले को लेकर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रजनीश कुमार ने बताया कि पी.डब्लयू.डी, बी.आर. विभाग, म्युनिसिपल कमेटी, जल एवं स्वास्थय विभाग आदि द्वारा बिना पुलिस के संज्ञान मे लाये सडको का निर्माण, पानी की पाईप लाइन, सीवर लाईन आदि का कार्य किया जाता है। जिससे जाम कि स्थिति पैदा हो जाती है औऱ आमजन को परेशानी का सामना करना पडता है।
उन्होने कहा कि उक्त विभागो द्वारा संबंधित कार्य करने से पहले पुलिस विभाग को सूचना देनी होगी ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जा सके। उन्होने बताया कि इस संबंध मे सभी विभाग अध्यक्ष को जरुरी दिशा निर्देश दिये गये है। पुलिस द्वारा आमजन को असुविधा ना हो इसके लिये रुट डायवर्ट या अन्य जरुरी कदम उठाये जायेगे। पुलिस विभाग को सूचना देने पर मरम्मत करने वाले स्थान व आस पास की जगह पर यातायात पुलिस को तैनात किया जा सके ताकि यातायात प्रभावित ना हो। पुलिस को सूचना दिये बिना अगर कोई विभाग सावर्जनिक सडक पर कार्य करता है तो उसे कार्य करने की अनुमति नही दी जायेगी।