रोहतक जिले के गांव सुनारियां में पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीण शुक्रवार को लघु सचिवालय पहुंचे और मटके फोड़ कर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर समास्या का समाधान नहीं हुआ तो रोड जाम करेंगे।
लोगों ने कहा कि यह समस्या यहां पर कोई नई नहीं है, बल्कि लंबे समय से चली आ रही है। गांव में लोग पानी खरीदकर पी रहे हैं। अब तो जोहड़ सूखने से जानवरों के लिए भी पानी की किल्लत बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव पहुंचे थे पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस दौरान अधिकारी ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयाेग किया। उन्होंने प्रशासन से अधिकारियों पर कार्रवाई और पेजजल समास्या के समाधान की मांग की है।