दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में आयोजित एनडीए की बैठक में नरेन्द्र मोदी जी को सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुना गया है। एनडीए की बैठक में सभी नेताओं ने कहा, हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता। हम सभी एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं।
बैठक में कहा गया कि मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी।
7 जून को एनडीए सांसदों के साथ बैठक के बाद एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मिलकर सहयोगी दलों के साथ सरकार गठन पर चर्चा करेंगे।ऐसी खबर है कि पीएम मोदी उसी दिन नई सरकर गठन का दावा पेश करेंगे।