Rohtak News : नगर निगम प्रशासन व जनस्वास्थ्य विभाग नालों व सीवरेज की सफाई के बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन सच्चाई ठीक इसके विपरीत है।
रोहतक की नेहरू कालोनी में सीवरेज के गंदे पानी से लोग परेशान हैं। इसको लेकर कालोनीवासियों ने बुधवार को रोष जताया। उन्होंने कहा, अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया। शिकायत करने के बाद भी नहीं होती सुनवाई।
उन्होंने रोष जताते हुए कहा, सीवरेज से निकला गंदा पानी गली में जमा होने की वजह से बीमारियों का भी खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बच्चे बीमार हो रहे हैं। कई कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
लोगों ने कहना कि गंदे पानी की वजह से बदबू बहुत अधिक आती है। समस्या कई बार इतनी अधिक हो जाती है कि घर में भी सांस लेना मुश्किल हो जाता है।