Tuesday, November 26, 2024
Homeहरियाणारोहतकइतिहास विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, MDU ने शुरू किया...

इतिहास विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, MDU ने शुरू किया नया कोर्स

इतिहास विषय में दिलचस्पी रखने वाले और इसमें कॅरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक द्वारा सत्र 2024-2025 से बैचलर ऑफ आर्ट्स हिस्ट्री आनर्स आनर्स विद रिसर्च विषयक नया रोजगारपरक पाठ्यक्रम प्रारंभ किया है।

विश्वविद्यालय के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष प्रो. जे.एस. धनखड़ ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रारंभ किए गए इस नूतन पाठ्यक्रम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश लेकर अपने करियर को नई उड़ान दे सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में 60 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश के लिए एमडीयू का एडमिशन पोर्टल ओपन है। इच्छुक विद्यार्थी 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रो. धनखड़ ने बताया कि यह पाठ्यक्रम इतिहास में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन करियर विकल्प देगा। इस पाठ्यक्रम में डिग्री करने के उपरांत विद्यार्थी बतौर इतिहासकार, इतिहास शिक्षक, पुरातत्त्ववेत्ता, पुरालेखपाल, टूर गाइड, संग्रहालय क्यूरेटर, पत्रकार, संपादकीय सहायक बन अपने करियर को नए आयाम दे सकते हैं। इसके अलावा सिविल सेवा समेत सरकारी निजी क्षेत्र तथा एनजीओ इत्यादि क्षेत्रों में सुनहरा कॅरियर बनाने की बुनियाद इस पाठ्यक्रम से संभव है। इस पाठ्यक्रम संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular