Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक का ज्वेलर्स खरीदता था जेवरात छीनने वाले गिरोह से लूट का...

रोहतक का ज्वेलर्स खरीदता था जेवरात छीनने वाले गिरोह से लूट का माल, गिरफ्तार

रोहतक। रोहतक के एक ज्वेलर्स को पानीपत सीआईए वन ने गिरफ्तार किया है। ज्वेलर्स पर आरोप है कि वह बुजुर्गों से जेवरात छीनने वाले गिरोह के आरोपियों से जेवरात खरीदता था। ज्वेलर्स ने आरोपियों से 15 हजार रुपये में खरीदी थी और 25 हजार रुपये में बेच दी थी। पुलिस ने उसके पास से छह हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी ज्वेलर्स को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान रोहतक निवासी राज वर्मा के रूप में हुई है।

नवीन व रोहतक की इंद्रा कॉलोनी निवासी राजेश

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि बुजुर्गों को पता पूछने के बहाने रोककर, डरा धमकाकर उनसे जेवरात छीनने वाले आरोपी हिसार के लौहारी के नवीन व रोहतक की इंद्रा कॉलोनी के राजेश को सीआईए वन पुलिस टीम ने वारदातों बारे पूछताछ करने के लिए पानीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से दोनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था। पूछताछ में आरोपियो ने बीती 26 फरवरी को गोहाना रोड पर गांव बिंझौल व महराणा के बीच स्कूटर सवार एक बुजुर्ग को रोककर उससे सोने की अंगूठी छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना माडल टाउन में इंद्रसिंह निवासी डाहर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज है।

गहनता से पूछताछ में आरोपियों ने इस प्रकार की 9 अन्य वारदातों का अंजाम देने बारे स्वीकारा था। सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने इंद्र सिंह से छीनी सोने की अंगूठी रोहतक में सुनार राज वर्मा को 15 हजार रूपये में बेचने बारे स्वीकारा। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर मंगलवार को आरोपी सुनार को रोहतक से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी सुनार ने बताया कि उसने छीनी गई अंगूठी 15 हजार रूपये में खरीदकर आगे 25 हजार रूपये में बेच दी। आरोपी सुनार के कब्जे से बचे 6 हजार रूपये बरामद कर पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी नवीन व राजेश के साथ आरोपी सुनार राज वर्मा को कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular