Weather Updates : हरियाणा दिल्ली-एनसीआर में लगातार झुलसाने वाली भीषण गर्मी और लू अपने शबाब पर है। दिन और रात के तापमान लगातार आसमान को छू रहे हैं। आज (30 मई) को नौतपा का 6वां दिन है। सूर्य से झुलसाने वाली आग बरस रही है। वहीं केरल में मानसून की एंट्री हो गई है। वहां झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल पूरे देश में मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
Southwest Monsoon has set in over Kerala and advanced into most parts of Northeast India today, the 30th May, 2024.@moesgoi @KirenRijiju @Ravi_MoES @ndmaindia @WMO @DDNational @airnewsalerts @PMOIndia
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 30, 2024
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम की चरम और विकट परिस्थितियां बनी हुई है लगातार सिंध बलुचिस्तान और थार की शुष्क गर्म पछुआ रेगिस्तानी हवाओं ने सम्पूर्ण इलाके से नमी को सोख लिया है। चहुंओर भीषण आग उगलने वाली गर्मी और गंभीर उष्ण लहर व उष्ण रात्रि की वजह से आमजन का जीना दुश्वार हो गया है।
नौतपा के 6वें दिन सुबह से सूर्य लगातार आग उगल रहा है। साथ ही साथ सुबह से शाम और रात के दौरान लगातार गर्म हवाएं चलने से जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दिन के तापमान के साथ लगातार रात्रि तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है। आने वाले 24 घंटों तक हरियाणा में राहत के आसार नहीं हैं। हालांकि 31 मई रात से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और हीट वेव लू की तीव्रता में भी कमी आने लगेगी क्योंकि हवाओं की दिशा दक्षिणी पश्चिमी होने लगेगी और अरब सागर से दक्षिणी पश्चिमी नमीं वाली हवाएं चलने से आमजन को थोड़ा राहत के आसार बन रहे हैं।
31 मई को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
31 मई को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और दो-तीन दिन के लिए आमजन को भीषण आग उगलने वाली गर्मी और गंभीर हीट वेव लूं से राहत के आसार बन रहे हैं। 1-3 जून के दौरान सम्पूर्ण इलाके में हवाओं की दिशा दक्षिणी पश्चिमी और दक्षिणी पूर्वी होने से आंशिक बादल वाही और तेज गति से हवाएं अंधड़ चलने और सीमित स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है।
3 जून से एक बार फिर से मौसम में बदलाव
3 जून से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा तापमान में फिर से उछाल देखने को मिलेगा और आमजन को फिर से भीषण गर्मी और गंभीर हीट वेव लूं के तीसरे लम्बे दौर से रुबरु होना पड़ेगा हालांकि इस दौरान लगातार तेज गति से हवाएं अंधड़ की गतिविधियों से भी आमजन को रूबरू होना पड़ेगा।
बता दें कि बुधवार को हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों पर दिन के तापमान 47.0 डिग्री सेल्सियस से 48.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है साथ ही साथ झज्जर रोहतक जिलों में भी दिन के तापमान 48.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया हैं। वहीं महेंद्रगढ़ में सबसे ज्यादा 49.4 डिग्री तापमान दर्ज किया।
जून महीने के अंत में मानसून का आगाज
इस बार जून महीने में भी गर्मी और लू अपने रंग दिखाएगी जून महीने के अंत में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून का आगाज हो जाएगा और जुलाई, अगस्त व सितंबर में औसत से अधिक बारिश की संभावना है। 100 से 106% तक बारिश की संभावना है।