Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अपराधी बेखौफ, लोकसभा चुनाव में पुलिस व्यस्त, बढ़ी चोरी की...

रोहतक में अपराधी बेखौफ, लोकसभा चुनाव में पुलिस व्यस्त, बढ़ी चोरी की वारदातें

रोहतक। रोहतक में लोकसभा चुनाव में पुलिस व्यस्त होने के कारण चोर बेखौफ हो गए हैं। शहर के पॉश इलाकों और देहात क्षेत्र में प्रतिदिन चोरी की वारदात बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों में चोरी की वारदातें बहुत ज्यादा हो रही है। रोहतक के गांव गुढ़ान में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने की वारदात सामने आई है। वारदात उस समय हुई जब परिवार वाले घर को बंद करके रिश्तेदारी में गए हुए थे। पीछे से चोर ताला तोड़कर घर में घुसा और मकान मरम्मत के लिए रखे कैश चोरी करके ले गए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।

बेड और अलमारी के टूटे मिले ताले

रोहतक के गांव गुढ़ाण निवासी रामनिवास ने कलानौर थाना पुलिस में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। जिसने अपने घर की मरम्मत के लिए रुपए इकट्‌ठे किए हुए थे। जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात को घर से चोरी कर लिए। वारदात उस समय हुई जब वे किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे। पीछे से घर बंद था और चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया।

रामनिवास ने बताया कि उसने अपने मकान की मरम्मत के लि 91 हजार रुपए इकट्‌ठे किए हुए थे। वे 12 मई को अपनी रिश्तेदारी में चले गए। इस दौरान घर बंद था। 13 मई को वापस घर लौटे। तो उन्होंने देखा कि घर में रखी अलमारी व बेड का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर चेक किया तो पाया कि बेड में रखे 42 हजार रुपए व अलमारी में रखे 49 हजार रुपए चोरी हुए मिले। इसके बाद उन्होंने 20 मई को इस चोरी की शिकायत थाने में दी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

जंगला तोड़ कर घर में चोरी की वारदात

गांव बहु अकबरपुर में देर रात सुरेश के घर का जंगला तोड़कर चोर 3 लाख 50 हजार रुपए और सोने के जेवर ले गए। परिजनों को सुबह चोरी होने का पता चला। पुलिस ने चोरों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इससे पहले भी कई चोरी की वारदात हो चुकी है। इसका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है। गांव बहु अकबरपुर निवासी सुरेश ने बताया कि वह पांच भाई हैं। सभी लोग एक ही मकान में रहते हैं।

रात सभी लोग अपने-अपने परिवार के साथ सोए गए थे। सुबह करीब 5 बजे परिवार सोकर जागा तो घर का जंगला टूटा मिला। कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी थी। सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे 3 लाख 50 हजार रुपए और दो सोने की अंगूठी व एक जोड़ी सोने के बाले गायब थे। बहु अकबरपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी

शहर के साथ लगते गांव कन्हेली में चोर प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय का ताला तोड़कर एसी, इन्वर्टर व अन्य सामान निकाल कर ले गए। इस संबंध में शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में कन्हेली गांव निवासी प्रदीप ने बताया कि वह प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त का काम करता है। रविवार की रात करीब 12 बजे वह कार्यालय बंद करके घर चला गया। सुबह पांच बजे आया तो गेट का ताला टूटा मिला। अंदर से एलईडी, विंडो एसी, एक एसी, इन्वर्टर, बैटरी, दो गद्दे, दो सोफा कुर्सी, एक आफिस कुर्सी गायब मिली।

खेत से किसान की बकरियां चोरी

कलानौर में बीती रात 152डी खैरडी मोड़ के नजदीक खेत में सो रहे युवक की 5 बकरियां चोरी हो गई। बकरियों की आवाज आने पर जब मालिक उठा तो तीन चार युवक बकरियों को चुरा कर ले जा रहे थे। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बकरियों के मालिक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस के पास फोन किया। लेकिन करीब 3 घंटे तक पुलिस से संपर्क नहीं हो सका। शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब 2 बजे के आसपास पुलिस से संपर्क हुआ तो पुलिस ने कहा कि अब तो चोरी हो चुकी है। सुबह आकर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवा देना। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत सुबह पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक लाख रुपए और दो फोन चोरी

खंड के गांव सैंपल में अलमारी से 1 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता अशोक कुमार पुत्र महावीर सिंह ने बताया कि एक मोबाइल भी चोरी हो गया है। शिकायत कलानौर पुलिस स्टेशन में की गई। गांव सैंपल में देर रात अशोक कुमार के घर से चोर एक लाख रुपए और दो मोबाइल फोन ले गए। उस समय परिवार सो रहा था। इस बारे में परिवार को सुबह पता चला। सोमवार सुबह जागने पर परिवार को चोरी का पता चला। कलानौर थाना प्रभारी देशराज का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

अब तक ये हो चुकीं चोरी की वारदातें

  • अशोका चौक स्थित दुकान का शटर उखाड़कर 13 लाख रुपए से अधिक के मोबाइल फोन चोरी
  • एमडीयू परिसर में सरकारी आवास का जंगल तोड़कर कर्मचारी के घर से 30 हजार रुपए चोरी
  • सांपला क्षेत्र में एक फैक्ट्री से 2 लाख रुपए चोरी
  • पटवापुर गांव में फौजी के घर से 16 लाख के जेवर और 1 लाख रुपए चोरी, अभी तक पुलिस को किसी भी मामले में चोरों का पता नहीं चला है जबकि अधिकतर केस में चोर सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular