Saturday, October 5, 2024
Homeशिक्षाHBSE : हरियाणा मुक्त विद्यालय सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए...

HBSE : हरियाणा मुक्त विद्यालय सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 27 मई से होंगे आवेदन

हरियाणा मुक्त विद्यालय भिवानी की सेकेण्डरी तथा सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2024 (सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी., रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी) के लिए ऑनलाइन फार्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर 27 मई, 2024 से भरे जा सकते हैं। परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी. व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1150 रुपये एवं रि-अपीयर व आंशिक अंक सुधार तथा पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थियों के लिए 1050 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 27 मई से 16 जून तक तथा 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 17 जून  से 07 जूलाई, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 08 जुलाई से 21 जुलाई तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 22 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार  सीनियर सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) सी.टी.पी, ओ.सी.टी.पी. व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1200 रूपये  तथा रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार तथा पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क 1100 रूपये  निर्धारित किया गया है। ऐसे परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 27 मई से 16 जून तक तथा 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 17 जून  से 07 जूलाई, 300 रुपये  विलम्ब शुल्क सहित 08 जुलाई से 21 जुलाई तथा 1000 रूपये  विलम्ब शुल्क सहित 22 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषय/विषयों की परीक्षा के लिए 100 रूपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व अन्य बोर्डों से Not Qualified हैं, ऐसे परीक्षार्थी भी सी.टी.पी./ओ.सी.टी.पी. श्रेणी के तहत सेकेण्डरी तथा सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डॉ० यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in  पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों को पढऩा सुनिश्चित कर लें। उन्होंने आगे बताया कि केवल ओ.सी.टी.पी. एवं अतिरिक्त विषय श्रेणी के लिये ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र अपनी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी एवं पास प्रमाण-पत्र की सत्यापित कापी दस्ती/पंजीकृत डाक द्वारा सहायक सचिव (मुक्त विद्यालय), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हांसी रोड़, भिवानी-127021 के पते पर समय रहते भिजवाना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुक्रमांक जारी नहीं किया जायेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular