School Holiday : हरियाणा में पारा लगातार बढ़ रहा है। बच्चों को भीषण गर्मी और लू से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों को स्कूलों में छुट्टी करने का अधिकार दिया है। वे डीईओ और डीईईओ के परामर्श से अपने जिला के स्कूलों में छुट्टी कर सकते हैं। उनके पास 31 मई तक यह अधिकार रहेगा।
स्कूलों के समय में बदलाव
वहीं इससे पहले शिक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया था। इस दौरान जो विद्यालय एक शिफ्ट में चलते हैं उनमें विद्यार्थी सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे पढ़ाई करेंगे। वहीं जो स्कूल दो शिफ्टों में लगते हैं उनमें पहली शिफ्ट में विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह 7 से 11:30 और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 11:45 से शाम 4:15 तक कक्षाएं लगाई जाएंगी। यह निर्देश प्राइवेट विद्यालयों पर भी लागू होंगे।
ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा
बता दें कि हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद ,सभी स्कूल पूर्व के वर्षों की भांति 1 जुलाई 2024 से खोले जाएंगे।