Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ट्रांसपोर्टर के करीब दो लाख लेकर फरार हुआ ट्रक ड्राइवर...

रोहतक में ट्रांसपोर्टर के करीब दो लाख लेकर फरार हुआ ट्रक ड्राइवर , ट्रक को छोड़ा खाली

रोहतक। रोहतक में ट्रांसपोर्टर के करीब दो लाख लेकर एक ट्रक ड्राइवर के फरार होने का मामला सामने आया है। एमपी के रहने वाले ट्रक ड्राइवर को भिवानी के एक ट्रांसपोर्टर ने गाड़ी पर चालक के तौर पर रखा था। जिसने गाड़ी के दो चक्कर तो लगाए और जैसे ही उसके हाथ में 1 लाख 82000 रुपए आए तो वह गाड़ी को छोड़कर भाग गया। जिसकी शिकायत आर्य नगर पुलिस थाने में दी गई है।

भिवानी के कोंट रोड निवासी रोहित ने रोहतक के आर्य नगर थाने में शिकायत दी। शिकायत में उसने बताया कि उसके पास एक ट्रक है। जिस पर उन्होंने मध्य प्रदेश के जिला आशता निवासी दीपक को ड्राइवर रखा हुआ है। उन्होंने अपनी गाड़ी में लकड़ियां लोड करके तथा ड्राइवर दीपक को 10000 रुपए देकर जिला अंबाला के नारायणगढ़ के लिए भेजा था। दीपक ने वहां मील में जाकर गाड़ी को खाली किया और वहां से 162000 रुपए नगद ले लिए। इसके बाद वह हिमाचल में गाड़ी को लोड करने के लिए गया। वहां से सीमेंट की टीन लोड करके रोहतक के लिए चला। साथी उसने ट्रांसपोर्टर से 10000 रुपए भी ले लिए।

उन्होंने बताया कि ड्राइवर गाड़ी को लेकर रोहतक पहुंचा जहां पर उसने माल खाली कर दिया। इसके बाद ड्राइवर को भिवानी आने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर गाड़ी को लेकर भिवानी नहीं पहुंचा। इसके बाद जीपीएस के माध्यम से गाड़ी का पता लगाया और उसने रोहतक पहुंचकर देखा तो गाड़ी खाली खड़ी हुई थी गाड़ी को लेकर वह भिवानी चला गया। उसने पुलिस को शिकायत दी कि उसका ड्राइवर 182000 रुपए लेकर भाग गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

मकड़ौली टोल के पास हाईवा ट्रक चोरी

मकड़ौली टोल के पास रात को दो नकाबपोश युवक साढ़े 12 लाख रुपये के हाईवा ट्रक चुराकर ले गए। इस संबंध में सदर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में मकड़ौली कलां निवासी सचिन ने बताया कि उसने सफेद रंग की हाईवा ले रखी है, जिस पर गांव का युवक योगेंद्र ड्राइवर के तौर पर काम करता है। योगेंद्र ने हाईवा को टोल के पास गैरेज के आंगन में खड़ा किया था। सुबह हाईवा नहीं मिला। गैरेज में लगे सीसी कैमरों की जांच की तो दो नकाबपोश युवक 12 बजकर 54 मिनट पर हाईवा चुराकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular