Haryana Weather Update : हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में लगातार बार-बार मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। साथ ही सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उछाल और गर्मी अपने तेवरों को दिखाने लगी है एक दो स्थानों पर दिन के तापमान 44.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि मई महीने की शुरुआत के तीन दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रिकॉर्ड तोड तापमान लुढ़के और उसके बाद धीरे-धीरे सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उछाल देखने को मिल रही है। हालांकि अभी लूं नहीं चल रही है क्योंकि सीजनल पछुआ हवाएं चलने से आमजन को लूं जैसा अहसास हो रहा है। पिछले कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में आंशिक बादल वाही साथ ही साथ सीमित स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी फुहार देखने को मिलीं साथ ही साथ धूप की तपिश में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में लगातार दो कमजोर और उसके बाद एक मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे पहला 7 मई और दूसरा 10 मई को होंगे।
इन कमजोर पश्चिमी विक्षोभों से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी और साथ ही साथ गर्मी अपने प्रचण्ड तेवरों से आगाज़ करेगी हालांकि इस दौरान आंशिक बादल वाही देखने को मिलेगी। इसके बाद वाले मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ 11 मई रात्रि को सक्रिय होने से 11-14 मई के दौरान उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और सम्पूर्ण मैदानी राज्यों पंजाब राजस्थान विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश/ बूंदा-बांदी और तेज गति से हवाएं चलने साथ ही साथ एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। इस मौसम प्रणाली का असर 13-14 मई को अधिक देखने को मिलेगा।उसके बाद एक बार फिर से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में आमजन को गर्मी और लूं से राहत मिलेगी। परन्तु आगामी सप्ताह हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक सप्ताह आमतौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा और सम्पूर्ण इलाके में दिन के तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक पहुंच जाएंगे और साथ ही साथ कुछ स्थानों पर हीट वेव लूं और लूं अपने प्रचण्ड तेवरों आगाज करेंगी। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव और साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।