Monday, December 23, 2024
HomeदेशChardham Yatra 2024 : चार धाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से,...

Chardham Yatra 2024 : चार धाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से, अब ऑफलाइन भी होंगे रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra 2024 : चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। यात्रा की शुरुआत 10 मई से हो रही है। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई को खुल जाएंगे, वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे।  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब  8 मई से ऑफलाइन पंजीकरण सुविधा भी प्रारंभ होने जा रही है। जिन श्रद्धालुओं ने आनलाइन पंजीकरण नहीं कराया, वह आफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

इस साल चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से ही शुरू हो गया था। सभी श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। चार मई तक 20 लाख यात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

वहीं शासन और प्रशासन की तरफ से चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चारों धामों के लिए यात्रियों की संख्या भी निर्धारित की गई है। चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए पर्यटन विभाग में अहम निर्णय लिए हैं।

आठ मई से श्रद्धालु हरिद्वार में राही मोटल और ऋषिकेश में यात्रा पंजीकरण कार्यालय व ट्रांजिट कैंप पर पहुंच कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्रत्येक धाम के लिए प्रतिदिन आफलाइन पंजीकरण की सीमा ऋषिकेश में एक हजार और हरिद्वार में 500 निर्धारित की गई है।

वहींपर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि तीर्थ पुरोहितों के समन्वय से यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य के लिए बेहतर योजना तैयार करने में सहायता मिलेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular