यूपी के गाजियाबाद में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ रष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश रही है, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और कांग्रेस बचाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता। 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी करीब 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि इंडिया ब्लॉक मजबूत होता जा रहा है।
INDIA गठबंधन एक नई उम्मीद है।
जिस दिन देश का किसान खुश हो जाएगा, उन्हें सही MSP मिलेगी और उनकी आय बढ़ेगी, उस दिन से गरीबी खत्म होनी शुरू हो जाएगी।
जातिगत जनगणना भी एक जरूरी कदम है, इससे सामाजिक न्याय होगा और लोगों को मान-सम्मान मिलेगा।
: @yadavakhilesh जी, समाजवादी पार्टी… pic.twitter.com/pxC8K5TsVJ
— Congress (@INCIndia) April 17, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री असली मुद्दों की बात नहीं करते। एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘पीएम ने इसमें चुनावी बॉन्ड को समझाने की कोशिश की. प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया। अगर ये सच है तो SC ने उस व्यवस्था को क्यों रद्द कर दियाऔर दूसरी बात अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने बीजेपी को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए।
वहीं अखिलेश यादव ने कहा आज किसान दुखी है भारतीय जनता पार्टी की हर बातें झूठी हैं। जो सपने दिखाए वो भी अधूरे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, ‘इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी का बैंड बज गया है। ये वसूली देश और पूरी दुनिया जान गई है।