Sunday, November 24, 2024
Homeदिल्लीअनिल विज बाेले- नैतिकता के आधार पर दिल्ली के CM केजरीवाल को...

अनिल विज बाेले- नैतिकता के आधार पर दिल्ली के CM केजरीवाल को त्यागपत्र दे देना चाहिए

अम्बाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब सविंधान बनाया होगा तब कोई ये नहीं सोच सकता था कि कोई चुना हुआ सीएम जेल भी जाएगा इसलिए उसके बारे मे कुछ लिखा ही नहीं गया लेकिन नैतिकता ये कहती है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल त्यागपत्र दे दे।

विज ने ये भी कहा कि जब उनके अपने अन्य मंत्रियो के त्यागपत्र दिए तो क्या केजरीवाल के लिए अलग नियम है, तो केजरीवाल को भी नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए।

दिल्ली के मंत्री राजकुमार ने भी आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि “ये तो अब सभी जायेंगे बिछड़े सभी बारी बारी। विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ के सहारे बनाई गई थी जो अब धीरे धीरे टूट रहे।

पश्चिम बंगाल में जगह- जगह गुंडागर्दी होती है : विज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हम खून बहाने के लिए तैयार हैं देश के लिए, लेकिन देश के लिए अत्याचार नहीं सहेंगे।  इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि “ठीक है देश के लिए अत्याचार नहीं सहेंगे लेकिन आप वहां की मुख्यमंत्री है ये तो कहे कि वहां पर अत्याचार नहीं होने देंगे। बंगाल में जो भी एजेंसिया जाएंगी उसे पिटने नहीं देंगे, वहां पर सन्देशखाली जैसी घटना नहीं होने देंगे।

मोदी ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जो सलाखों के पीछे जाएंगे

राजद सांसद डॉ. मीसा भारती कहती हैं,कि इस देश की जनता ने इंडिया अलायंस को सरकार बनाने का मौका दिया तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी नेता तक सलाखों के पीछे होंगे, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि “ये तो लोगों के सामने चुटकले कहने वाली बात है। मोदी ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जो सलाखों के पीछे जाएंगे। दूसरी बात वे खुद ही कह रहे है अगर इसका मतलब की इंडिया गठबंधन नहीं जीतेगा। ये देश का बच्चा बच्चा जनता है कि वे नहीं जीतेंगे इसलिए ही तो वे अगर लगा रहे है।

मोदी की गारंटी की भी गारंटी है

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मंच से कहा है कि झूठ की बौछारो से इतिहास नहीं बदलता,  इस पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि “कौन से झूठ की बौछार की है, कौन से इतिहास की बात कर रहे है वो, नरेंद्र मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने की बात कही थी वो हटाया, क्या रहुल को ये नज़र नहीं आ रहा। विज ने कहा कि पहले ये मज़ाक उड़ाते थे कि मंदिर वही बनाएंगे परंतु तारीख नहीं बताएंगे और वहां मंदिर भी बना दिया और तारीख भी बात दी इनको निमंत्रण कार्ड भी भेजा अब ये नहीं आए तो इसमें हमारा झूठ है। विज ने कहा कि मोदी की गारंटी की भी गारंटी है।

स्कूल बस हादसा एक हृदय विदारक घटना

हरियाणा के महेन्दरगढ़ मे एक स्कूल बस हादसा हो गया है जिसमे छः बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए,  इस पर अफसोस जाताते हुए विज ने कहा कि “ये एक हृदयविदारक घटना हुई है जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई है। विज ने कहा कि ये सोचने वाली बात है कि आज ईद की छुट्टी है फिर स्कूल क्यों खोला गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular