Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में किसानों ने डॉ. अरविंद शर्मा को दिखाए काले झंडे, बंद...

रोहतक में किसानों ने डॉ. अरविंद शर्मा को दिखाए काले झंडे, बंद करना पड़ा भाषण

रोहतक। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी और सांसद अरविंद शर्मा के कार्यक्रम के बीच कुछ युवकों ने भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप के झंडे और काले झंडे दिखाकर कार्यक्रम का विरोध किया। कार्यक्रम के दौरान अंदर सांसद बोलते रहे जबकि बाहर युवक हंगामा करते रहे। जिस कारण उन्हें अपना भाषण बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। वहीं कार्यक्रम के दौरान विरोध कर रहे किसानों व भाजपा समर्थकों में जमकर हंगामा भी हुआ। विरोध के कारण सांसद को अपना भाषण बंद करके कार्यक्रम से वापस लौटना पड़ा। डॉ. अरविंद शर्मा का गांव सैमाण व गांव भैणी सुरजन (बड़ाली) में विरोध किया गया है। इससे पहले उनका रोहतक लोकसभा के कोसली हलके में भी विरोध हुआ था।

किसानों ने यूनियन के झंडे दिखाए

बता दें 9 अप्रैल को महम में मुख्यमंत्री की रैली है, जिसका न्योता देने के लिए भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा रविवार को महम के 10 से ज्यादा गांवों में पहुंचे। सैमाण व भैणी सुरजन गांव में सांसद को विरोध का सामना करना पड़ा। सैमाण में सांसद व अन्य भाजपा नेता जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ज्यों ही बाहर आए तो किसानों ने यूनियन के झंडे दिखाए तथा विरोध जताया। इसी प्रकार भैणी सुरजन गांव की चौपाल में सांसद के कार्यक्रम के बीच विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी अंदर तक घुस गए और विरोधी नारे लगाए।

दोनों तरफ से तनातनी का माहौल

इस दौरान किसानों ने विरोध किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम स्थल में घुसने को लेकर धक्का-मुक्की भी हुई। आयोजक व भाजपाई विरोध करने वालों को रोकते रहे, लेकिन उनकी एक नहीं चली। इधर, कार्यक्रम के दौरान जब डॉ. अरविंद शर्मा अपना भाषण दे रहे थे तो किसानों ने उनका विरोध आरंभ कर दिया। दोनों तरफ से तनातनी का माहौल भी बन गया और धक्का-मुक्की हुई। क्योंकि भाजपा समर्थन किसानों को विरोध करने से रोक रहे थे। इसके अलावा भैणी सुरजन गांव से सड़क पर जाते हुए सांसद के काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया।

अन्य उम्मीदवारों का भी हो चुका विरोध

भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष भैणी सुरजन निवासी अंकुश सिवाच का कहना है कि भाजपा सरकार अगर किसानों को बॉर्डर पर रोक सकती है तो किसान गांव में नहीं घुसने देंगे। भाजपा के कई उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। सोनीपत के भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली को भी रविवार को गांव रोहणा में विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने गांव में उनको काले झंडे दिखाए। बाद में चौपाल में चल रहे कार्यक्रम में भी उनको भाग लेने से रोका गया। इसके अलावा हिसार में रणजीत चौटाला, जजपा नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, सिरसा के अशोक तंवर भी चुनाव प्रचार में लगातार अपने हलकों में विरोध झेल रहे हैं।

पंजाब में भी विरोध का करना पड़ रहा सामना

हरियाणा ही नहीं पंजाब में भी भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों को कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान विरोध झेलना पड़ रहा है। पंजाब के पटियाला से BJP की उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर का किसानों ने विरोध किया। वहीं अमृतसर से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व IFS अधिकारी तरनजीत सिंह संधू का विरोध अजनाला में किया गया। इसके अलावा पंजाब में भाजपा के फरीदकोट से विधायक हंस राज हंस का विरोध किसानों ने किया। हंस राज हंस फरीदकोट के बाबा फरीद टीला पर पहुंचे थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular