Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में दुकानदार से लूट, स्कूटी सवार बदमाशों 70 हजार लूट कर...

रोहतक में दुकानदार से लूट, स्कूटी सवार बदमाशों 70 हजार लूट कर हुए फरार, दीपेंद्र हुड्‌डा पहुंचे मिलने

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर दुकानदार से लूट का मामला सामने आया है। इस बार लूट सांपला के व्यापारी के बेटे से हुई है। वारदात को अंजाम स्कूटी सवार बदमाशों ने दिया है। लूट को अंजाम उस समय दिया गया जब व्यापारी की पत्नी और बेटा दुकान से पैसे लेकर घर गए थे। महिला घर की तरफ चली गई और उसका बेटा स्कूटी पर बैग के पास बैठा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने उससे पैसों से भरा बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए। जिसकी शिकायत सांपला पुलिस को दे दी।

सांपला निवासी नीतू ने सांपला थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनकी बाजार में किरयाना की दुकान है। वे बुधवार रात को दुकान से करीब 70 हजार रुपए लेकर घर के लिए चली थी। वह अपने घर स्कूटी पर जा रही थी। उसके साथ उसका करीब 10 वर्षीय बेटा चीकू भी था। जब वे घर के बाहर पहुंचे और दरवाजा खोलने लगी। उनका बैग स्कूटी में आगे रखा हुआ था, जिसमें कैश, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज थे। वहीं उसका बेटा चीकू स्कूटी पर बैठा हुआ था।

स्कूटी सवार 2 युवकों ने छीना

नीतू ने बताया कि इसी दौरान 2 युवक स्कूटी पर सवार होकर आए। उनमें से एक युवक ने मुंह ढका हुआ था। उक्त आरोपी युवक ने उसके बेटे से बैग छीन लिया और वहां से भाग गए। हालांकि आरोपियों की स्कूटी का नंबर नोट नहीं कर पाए। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। सांपला की सिटी पुलिस चौकी के जांच अधिकारी अश्वनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं वारदात के बाद राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी पीड़ित दुकानदार से मिले और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular