Sunday, November 24, 2024
Homeदेशगौरव वल्लभ का कांग्रेस से इस्तीफा, बाेले- सनातन विरोधी नारा नहीं लगा...

गौरव वल्लभ का कांग्रेस से इस्तीफा, बाेले- सनातन विरोधी नारा नहीं लगा सकते

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे गौरव वल्लभ ने पार्टी के इस्तीफे में कहा-‘कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ दे रहा हूं।  व्यक्तिगत रूप से मैं आपसे मिले स्नेह के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।

सोशल मीडिया X पर इस्तीफे का पत्र शेयर लिखा  कि मैं भावुक हूं और मन व्यथित है। काफी कुछ कहना चाहता हूं, लिखना चाहता हूं और बताना चाहता हूं। लेकिन मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी कहने से मना करते हैं। फिर भी मैं आज अपनी बातों को आपके समक्ष रख रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध है. ऐसे में मैं अपराध का भागी नहीं बनना चाहता।

गौरव वल्लभ ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस के रुख से मैं क्षुब्ध हूं। मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं, पार्टी के इस स्टैंड ने मुझे हमेशा असहज किया। पार्टी और गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन के विरोध में बोलते हैं। पार्टी का उसपर चुप रहना, उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular