कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखो रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। थाना सदर थानेसर की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए के धोखाधड़ी करने के आरोप में राजकुमार पुत्र जयपाल चंडीगढ़ फार्म मुर्तजापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 नवम्बर 2023 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में रमेश कुमार पुत्र जीत राम वासी मुर्तजापुर जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह राजकुमार पुत्र जयपाल चंडीगढ़ फार्म मुर्तजापुर को पहले से जानता है । मार्च 2023 में आरोपी उसकी दुकान पर आया और कहने लगा कि वह उसको विदेश भेज देगा और अच्छा काम दिलवा देगा । उसने उसे इंग्लैंड में 12 लाख व स्पेन में 10 लाख रूपये में वर्क परमिट पर भेजने बारे कहा। उसकी आरोपी से इंग्लैंड या स्पेन के वर्क परमिट पर भेजने के नाम से आठ लाख रूपये में बात तय हुई । उसने आरोपी पर विश्वास करके इंग्लैंड या स्पेन भेजने के बारे में ईकरारनामा तय करके उसे 7 मार्च 2023 को 3 लाख रुपए दे दिए । इसके बाद आरोपी ने कहा की उसका वीजा आने वाला हैं तथा उसको दिल्ली बुलाया 10/15 दिन इंतजार करने के बाद वह गांव वापस आ गया। इसके बाद वह आरोपी के घर गया तो आरोपी ने पैसे व कागजात देने से साफ मना कर दिया तथा उसे जान से मारने की धमकी दी । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में शिकायत दर्ज करके मामले की जाँच उप निरीक्षक बलिन्द्र सिंह को सौंपी गई ।
थाना सदर थानेसर प्रभारी के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए के धोखाधड़ी करने के आरोप में राजकुमार पुत्र जयपाल चंडीगढ़ फार्म मुर्तजापुर को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया।