Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में हुआ बड़ा हादसा, रेवाड़ी में लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री का बॉयलर...

हरियाणा में हुआ बड़ा हादसा, रेवाड़ी में लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 40 कर्मचारियों की मौत

Rewari boiler explosion : हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार की देर शाम बड़ा हदासा हो गया। धारूहेड़ा स्थित लाइफ लॉन्ग कंपनी में बॉयलर फटने से 40 कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि अन्य कर्मचारियों हादसे में घायल हो गए। ये कंपनी हीरो के स्पेयर पार्ट्स बनाती है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी समेत एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल लोगों को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने बताया, रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है। हमने अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. फैक्ट्री में एंबुलेंस भेज दी है। कई लोग इस हादसे में झुलसे हैं। करीब 40 लोग बुरी तरह घायल हैं। इनमें से एक गंभीर मरीज है जिसे रोहतक रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें- होली से पहले मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने दिया बड़ा तोहफा, DA में की बढ़ोतरी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि  धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लाइफ लॉन्ग कंपनी में शनिवार को हर दिन की तरह कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी बीच शाम 7 बजे के करीब अचानक जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया। इस हादसे में 40 कर्मचारियों की मौत  हो गई जबकि 60 कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना के बाद कई एंबुलेंस की गाड़ी फैक्ट्री में पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया। एक-एक कर झुलसे कर्मचारियों को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular