निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। देश में सात फेज में चुनाव होंगे। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी। वहीं पूर्व CM मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई करनाल में विधानसभा सीट पर 6वें चरण में 25 मई को उपचुनाव होगा।
हरियाणा में लोकसभा चुनाव में कुल 1 करोड 98 लाख 23 हजार 168 मतदाता भाग ले सकेंगे। 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 63 हजार 491 हैं जिनमें 2 लाख 43 हजार 133 पुरूष व 1 लाख 20 हजार 339 महिला मतदाता शामिल है। जो पहली बार मतदान में भाग लेंगे। 100 से 109 आयु वर्ग मतदाताओं की संख्या 10 हजार 759 है। वर्ष 2019 से 2024 के बीच प्रदेश में 23 लाख से अधिक नए मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोडे गए है।
बता दें कि करनाल विधानसभा सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर विधायक थे। बुधवार को उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफ के बाद उन्होंने घोषणा की थी अब यहां की विधानसभा सीट से नए सीएम नायब सैनी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जबकि भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में करनाल लोकसभा सीट से पूर्व सीएम खट्टर उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने 2019 में यहां से संजय भाटिया को टिकट दिया। उन्होंने जीत हासिल की थी।