Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में बन रही थी सैनी सरकार, गृह शहर में गोलगप्पों का...

हरियाणा में बन रही थी सैनी सरकार, गृह शहर में गोलगप्पों का लुत्फ ले रहे थे ‘नाराज’ विज

अंबाला। हरियाणा में कल सत्ता का उलटफेर हो गया है। मंगलवार दोपहर मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और शाम को नए सीएम के तौर पर नायब सिंह सैनी ने शपथ ली है। इस पूरे घटनाक्रम के दरम्यान बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की नाराजगी की खबरें भी सामने आईं। खुद खट्टर ने कहा कि उनका (विज) ऐसा स्वभाव है। वे 1990 से जानते हैं, लेकिन उनको मनाएंगे। दूसरी तरफ अनिल विज को अपने गृह नगर अंबाला में गोलगप्पे और आलू टिक्की खाते देखा गया है।

गोलगप्पे और आलू टिक्की खा रहे थे विज

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम जब चंडीगढ़ में नई सरकार बन रही थी और सीएम समेत मंत्री शपथ ले रहे थे, उस समय अनिल विज की हरियाणा के अंबाला में मौजूदगी थी और वे वहां गोलगप्पे और आलू टिक्की खा रहे थे। विज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलगप्पे खिलाने वाले की दुकान पर पहुंचते हैं। वहां लोगों से मुलाकात करते हैं और हंसी-ढिढ़ोली होने लगती है। उसके बाद विज प्लेट में गोलगप्पे खाते हैं। बाद में आलू टिक्की खाते हैं और टेस्ट की तारीफ भी करते हैं।

खट्टर ने क्या कहा था?

मंगलवार को अनिल विज के नाराज होकर मीटिंग छोड़कर जाने के सवाल पर पूर्व सीएम खट्टर ने जवाब दिया था। खट्टर ने कहा था, मैं अनिल विज को 1990 से जानता हूं। वो कभी नाराज हो जाते हैं और फिर खुद से मान भी जाते हैं। जल्दी नाराज हो जाते हैं लेकिन जल्दी मान भी हो जाते हैं। उनका स्वभाव है, पहले भी ऐसे मामले आए हैं। वे परेशान हैं लेकिन हम उनसे बात कर रहे हैं। हमारे नए मुख्यमंत्री भी उनसे बात करेंगे। कैबिनेट में उनका भी नाम है, लेकिन उन्होंने कहा कि अब मेरा मन नहीं है। अब उनका मन नहीं है तो कोई दबाव देकर काम कैसे करवाए। आगे फिर उनसे बात करेंगे।

नाराजगी के बाद बदले अनिल विज के सुर

बुधवार को बीजेपी नेता अनिल विज का बयान आया है। उन्होंने कहा, मैं बीजेपी का भगत हूं। परिस्थिति बदलती रहती हैं। मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है और अब तो और ज्यादा काम करूंगा। इससे पहले दिन में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की टीम चंडीगढ़ पहुंची तो खट्टर और उनकी मंत्रिपरिषद के सभी 13 अन्य सदस्यों ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। सैनी कैबिनेट में जिन पांच विधायकों ने शपथ ली है, उनमें चार बीजेपी और एक निर्दलीय है। हालांकि, पूर्व गृह मंत्री और अंबाला कैंट से छह बार के विधायक अनिल विज को नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। जबकि उनका नाम डिप्टी सीएम के लिए दिया गया था लेकिन वो पहले ही निकल गए थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular