Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक जेएलएन में मिला युवक का कपड़े से बंधा शव, हत्या कर...

रोहतक जेएलएन में मिला युवक का कपड़े से बंधा शव, हत्या कर नहर में फेंका, नहीं हुई शिनाख्त

रोहतक। रोहतक के जेएलएन में आये दिन मिल रहे अज्ञात शवों में एक शाम फिर एक बढ़ोतरी हो गई है। सांपला से गुजर रही भालौठ माइनर में एक युवक का शव मिला। शव के सिर पर चोट के निशान थे, जबकि उसके हाथ व गले को कपड़े से बांधा हुआ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

जानकारी के अनुसार सांपला के गांव दतौड़ से होकर गुजर रही भालौठ माइनर में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे और उसका हाथ व गला कपड़े से बंधा हुआ था। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई डेड हाउस भेज दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। प्रारम्भिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव नहर में फेंका गया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में शिकायत भेजी है।

नहर की पुलिया पर अटका हुआ था शव

गांव दतौड़ के सरपंच पति राकेश कुमार ने सांपला पुलिस थाना में शिकायत देकर बताया कि वह अपने गांव के बुढियावाली मंदिर में गया था। जब वह वापस आ रहा था तो मंदिर के पास भालौठ माइनर की पुलिया पर एक व्यक्ति का शव अटका हुआ देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि व्यक्ति की हत्या करके शव नहर में फेंका गया है। शव के हाथ कपड़े से बांध रखे थे, जबकि उसी कपड़े को गर्दन में भी बांधा हुआ था। उसके मुंह व चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

मृतक की शिनाख्त का कर रहे प्रयास

सांपला थाना प्रभारी सुलेंद्र सिंह ने बताया कि गांव दतौड़ के पास से गुजर रही भालौठ माइनर में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव के गले व हाथ में कपड़ा बंधा हुआ था और सिर व अन्य शरीर पर चोट के निशान हैं। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के एरिया में सूचना भेजी गई है। शव की पहचान होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular