रोहतक : स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा के लिए आगे आये। भारतीय सेना में अग्निवीर, सिपाही फार्मा, सैनिक नर्सिंग सहायक और आरटी जेसीओ की भर्ती के लिए 22 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है।
भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने कहा कि पात्र उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट WWW.joinindianarmy.nic.in पर निर्धारित अवधि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए सेना की वेबसाइट देखी जा सकती है तथा स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय में भी निजी तौर पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना युवा महिलाओं व पुरुषों को देश कि सेवा करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है, जिसमें अनुशासन, एडवेंचर, खेल कूद, सम्मान, आर्थिक सहायता, लीडरशिप को निखारने का बेहतरीन अवसर दिया जा रहा है। युवा महिला और पुरुष अधिक से अधिक देश की सेवा और रक्षा करने के लिए भारतीय सेना से जुड़ें तथा स्वयं व देश को सुदृढ़ व सम्पन्न बनाए।