Thursday, January 9, 2025
Homeहरियाणाएल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, यूट्यूबर को लात -घूसों से पीटने पर...

एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, यूट्यूबर को लात -घूसों से पीटने पर दर्ज हुई FIR, वीडियो वायरल 

हरियाणा। एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी की गले मिलते तस्वीर से शुरू हुआ विवाद ‘जान से मारने की धमकी’ तक पहुंच चुका है। मैक्सटर्न के रूप में मशहूर एक यूट्यूबर सागर ठाकुर ने उस तस्वीर पर गाली-गलौज करते एल्विश की वीडियो शेयर कर तंज कसा था, जो उन्हें पसंद नहीं आई और मैक्सटर्न को जान से मारने की धमकी दे दी। पढ़ें पूरा मामला-

सोशल मीडिया स्टार से बिग बॉस तक का सफर तय करने वाले एल्विश यादव का नाम एक बार फिर विवादों में है। इस बार उन्होंने कथित रूप से एक यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर की पिटाई की है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है जिसमे एल्विश अपने साथियों के साथ यूट्यूबर से मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। उसे जमीन पर गिराकर थप्पड़ ,लात -घूसों से मार रहे हैं। साथ ही यूट्यूबर ने एल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाना में केस दर्ज कर लिया है। इसमें धारा 147, 149, 323, 506 जोड़ी है।

ये है पूरा मामला

विवाद कुछ दिन पहले मुंबई में हुए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के मैच के बाद हुए एक घटनाक्रम से शुरू हुआ। एल्विश यादव भी यहां एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के साथ खेलते दिखे थे।एल्विश यहां कॉमेडियन और बिग बॉस-17 विनर मुनव्वर फारूकी के साथ हैंगआउट करते भी नजर आए। हालांकि बाद में एल्विश ने इशारों-इशारों में मुनव्वर को दोगला बताया था।एल्विश यादव के इस वीडियो को मैक्सटर्न के नाम से मशहूर पीड़ित यूट्यूबर सागर ठाकुर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और साथ में कैप्शन में लिखा- एल्विश भाई की दिल को छू लेने वाली बात।

एल्विश ने लिखा- भाई तू दिल्ली में ही रहता है

लेकिन एल्विश को ये बात पसंद नहीं आई। एल्विश यादव ने भी पीड़ित के इसी एक्स पोस्ट को शेयर किया और लिखा- भाई तू दिल्ली में ही रहता है, सोचा याद दिला दूं। इसके बाद पीड़ित ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें वह 10 बजे रात को गुरुग्राम के लिए निकला था। जहां उसकी एल्विश यादव से मुलाकात होनी थी।वॉट्सऐप चैटिंग के मुताबिक एल्विश ने सागर को 12.30 बजे रात को मिलने को बुलाया था। सागर के मुताबिक ‘जब वह (एल्विश) स्टोर पर आए तो उन्होंने और उनके 8-10 गुंडों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। वे सभी नशे में थे।एल्विश यादव ने मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं। जाने से पहले एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।

यूट्यूबर ने सीएम मनोहर लाल से लगाई गुहार

यूट्यूबर ने सीएम मनोहर लाल से इस मामले को लेकर गुहार लगते हुए कहा -“, हरियाणा के सीएम खट्टर जी से रिक्वेस्ट करना चाहूंगा इस गुंडे एल्विश यादव को अरेस्ट करवाओ इसका बैकग्राउंड बहुत खराब है।’’ वहीँ एल्विश की मार-पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। पीड़ित यूट्यूबर ने इस बीच हरियाणा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और एफआईआर बदले जाने जैसे दावे किए हैं। मैक्सटर्न ने घटना के एक बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फ्रेश वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने विस्तार से पूरी घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एसएचओ ने आईपीसी की धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की लेकिन हत्या की धमकी से संबंधित धाराएं नहीं लगाई।

पीड़ित मैक्सटर्न ने बताया कि एल्विश यादव से मुलाकात के लिए उन्होंने सभी तैयारियां की थी। सोफा लगाया था और एल्विश के आने और उनसे बातचीत करने का इंतजार कर रहे थे लेकन आते ही ‘एल्विश ने मारना शुरू कर दिया।’ पीड़ित का दावा है, ‘आते ही उसने हमले करना शुरू कर दिए, 8-10 लोग साथ थे, मुझे पकड़ लिया, मुक्के से चेहरे पर मारा, नाक पर मारा और शरीर पर अटैक किए।’

एल्विश को 2021 से जानते हैं पीड़ित यूट्यूबर

पीड़ित ने इस कि घटना की शिकायत गुरुग्राम सेक्टर 53 में दर्ज कराई है। पीड़ित यूट्यूबर 2017 से कंटेंट बना रहे हैं और चैनल पर 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। पीड़ित का कहना है वह एल्विश यादव को 2021 से जानते हैं। उनका कहना है कि एल्विश यादव के फैन पेज से दुष्प्रचार किया जा रहा था और इससे वह दुखी थे। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत हो रही थी लेकिन विवादों में बदल गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular