Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक का जिम संचालक अवैध हथियारों का सप्लायर, गैंगस्टर्स को करता था...

रोहतक का जिम संचालक अवैध हथियारों का सप्लायर, गैंगस्टर्स को करता था सप्लाई

मातूराम हलवाई फायरिंग केस में हैरान कर देने वाला खुलासा, रोहतक के शास्त्री नगर स्थित जिम संचालक गैंगस्टर्स को करता था हथियार सप्लाई, गैंगस्टर भाऊ व साहिल रिटौली से जुड़े तार

रोहतक। रोहतक में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के हिसार रोड स्थित शास्त्री नगर के एक जिम में पुलिस ने कल अचानक दबिश दी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने जिम में दबिश देकर अमेरिकी कारबाइन व स्पेन में बनी रिवाल्वर व एक राइफल बरामद की है, जो जिम संचालक की कार में रखी थी। बताया जा रहा है कि गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग में जिम संचालक ने पिस्तौलें मुहैया करवाई थी। पूछताछ में पता चला है कि जिम संचालक गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग व साहिल रिटौली को भी हथियार सप्लाई करता था। सिटी थाने में आरोपी जिम संचालक सांघी निवासी सुनील कुमार के खिलाफ आर्म्ज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक एसटीएफ सोनीपत के एसआई रामनिवास ने दी शिकायत में बताया कि पुलिस गोहाना के मातूराम हलवाई फायरिंग केस की जांच कर रही थी। जांच में सांघी, हाल में शास्त्री नगर रोहतक निवासी सुनील को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके लिए नोटिस दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास दो लाइसेंसी हथियार हैं। उक्त लाइसेंस की आड़ में वह अवैध हथियार भी रखता है, जिनको गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व साहिल रिटौली के कहने पर उनकी गैंग के सदस्यों को उपलब्ध करवाता है। हथियार हिसार रोड रोहतक स्थित जिम व कबड्डी अकादमी में खड़ी कार के अंदर रखे हैं।

एसटीएम सोनीपत की टीम देर रात आरोपी को साथ लेकर रोहतक पहुंची और जिम में दबिश दी। जिम एवं कबड्डी अकादमी में किरायेदार हारुन निवासी सैनी कॉलोनी, कैथल मिला। कार की तलाशी ली तो उसके अंदर से डिग्गी में यूस मेड कार्बाइन, स्पेन का रिवाल्वर, एक राइफल और तीनों हथियारों के 83 कारतूस मिले। बता दें गोहाना के मातूराम हलवाई से दो करोड़ की रंगदारी मामले के मामले में एसटीएफ सोनीपत ने वीरवार को दूबलधन निवासी मोहित के साथ कबूलपुर गांव के युवक हरविंदर उर्फ हैप्पी व रमन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि हैप्पी व रमन ने ही भाऊ गैंग के सदस्यों को हथियार व गाड़ी दी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular