हरियाणा। किसान आंदोलन को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है। किसान अपनी मांगो को लेकर मंगलवार को भारी संख्या में दिल्ली की तरफ कूच करने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार पुलिस ले जवान और किसानों के बीच कल से झड़प देखने को मिल रही है। पुलिस ने जगह -जगह किसानों को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये हैं। इसी बीच गृह मंत्री अनिल की प्रतिक्रिया सामने आयी है।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि किसानों का मकसद दिल्ली में जाकर केंद्र से बातचीत करना है। तो केंद्र सरकार चंडीगढ़ में आकर दो बार बातचीत कर चुकी है। एक बार फिर भी बातचीत करने को तैयार है। ऐसे में किसानों की दिल्ली जाने की बात समझ से बाहर है। इनका क्या मकसद है।अनिल विज ने कहा कि किसानों को अपना आंदोलन वापस लेना चाहिए और सरकार से बातचीत करनी चाहिए। केंद्र सरकार भी बातचीत को लेकर तैयार है।
उन्होंने कहा मसलों का समाधान बातचीत से होगा
वहीं सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरे तरीके से तैयार है। हमारे अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर पूरे प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली में जाकर किसको सुनना चाहते हैं। केंद्र सरकार तो चंडीगढ़ में आकर उनसे बातचीत कर चुकी है। उनका कहना है कि मसलों का समाधान बातचीत से ही होगा।