Friday, September 20, 2024
HomeहरियाणाHTET परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दिया...

HTET परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दिया एक और अवसर

एचटेट परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन 19 से 21 फरवरी तक होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में उपस्थित होकर अभ्यर्थी 10 हजार रुपये शुल्क जमा करवाकर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

भिवानी। HTET परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का एक और अवसर दिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि 2 और 3 दिसंबर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) आयोजित करवाई गई थी। 24 दिसंबर 2023 को लेवल-2 की परीक्षा हुई थी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था। जिसके बाद अभ्यर्थियों को 1 से 7 जनवरी तथा 17 से 19 जनवरी तक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के अवसर दिए गए थे।

21 फरवरी तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन

दूसरे अवसर में भी अनुपस्थित रहे 76 अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई। ऐसे अभ्यर्थी 19 से 21 फरवरी तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में उपस्थित होकर अपनी बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। जो अभ्यर्थी 17, 18, 21 और 22 दिसंबर तथा 1 से 7 एवं 17 से 19 जनवरी तक दिए गए चारों अवसरों में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे, ऐसे 566 अभ्यर्थियों की सूची भी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सभी 566 अभयार्थी 19 से 21 फरवरी तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में उपस्थित होकर 10 हजार रुपये शुल्क जमा करवाकर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि चारों अवसरों में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाने से पहले बोर्ड नियमानुसार 10 हजार रुपये शुल्क जमा करवाना होगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना फोटो युक्त मूल पहचान पत्र तथा एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा। इन अभ्यर्थियों को इनके ऑनलाइन आवेदन के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर इस बारे संदेश भेजे जा रहे हैं। बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध 76 व 566 अभ्यर्थियों की सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में ये प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular