Ram Mandir: 22 जनवरी अयोध्या राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह है जिसको लेकर पूरे देशभर में हर्षोउल्लास का माहौल बना हुआ है। पीएम मोदी के आह्नान पर देशभर के धार्मिक स्थलों में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है। आज से तमाम मंदिरों में सप्ताहभर में विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग मंदिरों में साफ-सफाई करायी जायेगी।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा अपनी बल्लभगढ़ विधानसभा के पथवारी मंदिर में पहुंचे, जहां पीएम के आह्वान के तहत मंदिर में स्वच्छता अभियान की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के बाद से हरियाणा रोडवेज की बसें अयोध्या जायेंगी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में दिवाली जैसा उत्सव मनाया जाने वाला है। 22 जनवरी के दिन अयोध्या के भांति हरियाणा में भी दिवाली मनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के बाद से हरियाणा रोडवेज के माध्यम से लोग अयोध्या में जाकर रामलला का दर्शन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- शामिल होना चाहते हैं 26 जनवरी की परेड में तो घर बैठे टिकट करें बुक
आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर घोषणा कर चुके हैं कि 22 जनवरी के बाद ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत वरिष्ठ अधिकारियों यानी कि 60 साल से ऊपर के नागरिकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए निःशुल्क में यात्रा कराई जाएगी।