Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में CDLU कॉलेज में गुमनाम चिट्ठी मामले में SIT की टीम...

हरियाणा में CDLU कॉलेज में गुमनाम चिट्ठी मामले में SIT की टीम करेगी जाँच , करेगी सच या झूठ का खुलासा

हरियाणा । हरियाणा में CDLU कॉलेज में गुमनाम चिट्ठी मामले में SIT की टीम जाँच करने जा रही है। इसी के तहत सीडीएलयू में प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ की गुमनाम चिट्ठी को लेकर एसआइटी की टीम सोमवार को भी विश्वविद्यालय पहुंची और अपनी जांच जारी रखी। पुलिस यूनिवर्सिटी कालेज में अलग अलग कोर्स में पढ़ रही 524 छात्राओं का रिकार्ड चेक कर रही है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग और टीचिंग कर्मचारियों ने बैठक की। इस मीटिंग में सभी ने एक स्वर में इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की। यदि कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कारवाई करें।

गुमनाम चिट्ठी मामले की एसआईटी टीम कर रही जांच
यदि किसी ने झूठा पत्र भेजा है तो उसका भी खुलासा हो। ताकि जिसने भी विश्वविद्यालय की साख को धक्का पहुंचाया है, उस पर कारवाई हो। गुमनाम चिट्ठी की जांच कर रही एसआईटी को अभी तक अपनी जांच में विभाग में लगे सीसीटीवी में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं मिली।साथ ही छात्राओं के वाट्सएप ग्रुप भी जांचें गए। गुमनाम चिट्ठी में 500 छात्राओं का जिक्र किया गया है। इसलिए पुलिस ने इस जांच में हर छात्रा को शामिल करने का फैसला लिया है।कॉलेज के अलग अलग कोर्स में करीब 524 छात्राएं है। एसआइटी अपनी जांच में एक- एक छात्रा को शामिल कर रही है। सभी छात्राओं का रिकार्ड एसआइटी ले चुकी है। प्रेक्टिकल की परीक्षाएं होने के बाद छात्राएं अपने बयान एसआइटी को रिकार्ड करवा रही है।

मामला ये था

बता दें कि चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने चिट्ठी में लिखा है कि प्रोफेसर पेपर के समय अंक बढ़ाने और प्रैक्टिकल में अच्छे अंक दिलाने का लालच देते हैं। उसका राजनीतिक रसूख है। उस पर इसलिए अभी तक विवि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि प्रोफेसर लड़कियों को अकेले पाकर अपने कार्यालय के बाथरूम में ले जाते हैं और अश्लील हरकत करते हैं। छात्राओं ने लिखा है कि प्रोफेसर लड़कियों को धमकी भी देता है कि सारे सबूत नष्ट कर दिए और हम उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। प्रोफेसर हम सभी पीड़ित छात्राओं को विश्वविद्यालय से निकालने की धमकी भी देता है। यह चिट्ठी हरियाणा के CM, गवर्नर, गृह मंत्री, चांसलर और राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजने की बात कही गई थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular