Monday, October 21, 2024
Homeशिक्षाइग्नू में 4 वर्षीय स्नातक (एफवाईयूपी) कार्यक्रम में दाखिले आरम्भ,नई शिक्षा नीति...

इग्नू में 4 वर्षीय स्नातक (एफवाईयूपी) कार्यक्रम में दाखिले आरम्भ,नई शिक्षा नीति होगी लागू

चण्डीगढ़।इग्नू यानि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) लांच किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा इसकी स्वीकृति मिलने उपरांत नए वर्ष के प्रथम चरण में 19 प्रोग्राम को लांच किया गया है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू द्वारा नए वर्ष में इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। स्नातक के आट्र्स, साइंस व कॉमर्स संकायों समेत कुल 19 स्नातक कार्यक्रम में फिलहाल एफवाईयूपी फ्रेमवर्क को लागू करने की घोषणा की गई है। जनवरी 2024 सत्र में इसके तहत नामांकन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 19 कार्यक्रमों में से 2 कार्यक्रम बैचलर ऑफ आर्ट और बैचलर ऑफ साइंस में मल्टीडिसीप्लिनरी प्रावधान दिया गया है। इनके अंतर्गत एक साथ कई विषयों का चयन किया जा सकता है। अन्य 17 प्रमुख कार्यक्रमों के अंतर्गत मूल विषयों की पढ़ाई होगी। दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को मल्टीपल एंट्री व मल्टीपल एग्जिट की सुविधा इन कार्यक्रमों में दी जा रही है। विद्यार्थी चाहें तो 3 वर्ष के बाद डिग्री लेकर एग्जिट कर सकते है, एक वर्ष बाद सर्टिफिकेट लेकर एग्जिट कर सकते है या दो वर्ष बाद डिप्लोमा लेकर एग्जिट कर सकते है जो विद्यार्थी चार वर्षीया अपना कार्यक्रम पूरा करेंगे उनको ऑनर्स की उपाधि दी जाएगी और वह एक वर्ष में ही अपनी पीजी पूरा कर सकेंगे। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular