नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह द्वारा यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह के खिलाफ दायर शिकायत पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को नोटिस जारी किया है। राम रहीम ने श्याम मीरा सिंह द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो को हटाने का निर्देश देने की मांग की है। इससे पहले राम रहीम ने श्याम सिंह से इसे हटाने की मांग की थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। गुरमीत राम रहीम सिंह ने मांग की थी कि मानहानि करने वाले वीडियो को तुरंत हटा दें। वीडियो हटाने की बजाए सिंह ने कहा था कि मैं झुकने की बजाए केस लड़ना पसंद करूंगा।
दिल्ली हाई कोर्ट ने आज डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम की ओर से जारी मानहानि मामले की सुनवाई की। गुरमीत राम रहीम ने पत्रकार यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह पर मानहानि का आरोप लगाया है। यूट्यूबर आज कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई कल यानी 30 दिसंबर मुकर्रर कर दी है।
कानूनी नोटिस में मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरमीत राम रहीम ने करीब पांच दिन पहले यूट्यूबर और पत्रकार श्याम मीरा सिंह पर मानहानि का आरोप लगाकर कानूनी नोटिस भेजा था। आज दिल्ली हाई कोर्ट में गुरमीत के वकीलों ने दलील दी कि श्याम मीरा ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके आरोप लगाया है कि राम रहीम अपने अनुयायियों को बेवकूफ बनाते हैं। वीडियो का शीर्षक था “गुरमीत राम रहीम ने अपने भक्तों को कैसे बेवकूफ बनाया?” राम रहीम के वकील ने बताया कि कानूनी नोटिस में मांग की गई थी उनके क्लाइंट पर बने वीडियो चैनल को हटाया जाए, लेकिन श्याम मीरा सिंह ने अभी तक इस वीडियो को नहीं हटाया है।
शनिवार को होगी मामले की सुनवाई
वकीलों ने आगे कहा कि श्याम मीरा सिंह का वीडियो मानहानिकारक और अपमान करने वाला है। वे एक आदत अपराधी हैं और उनके विरुद्ध यूपी सीएम की मानहानि करने के लिए भी उत्तर प्रदेश में कई केस दर्ज हैं। साथ ही, वकीलों ने यह भी आरोप लगाया कि श्याम मीरा सिंह ने प्रधानमंत्री के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके चलते वे उनके संस्थान से निकाल दिए गए थे। जस्टिस शलिंदर कौर की अदालत में आज यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह का प्रतिनिधित्व नहीं हो सका। ऐसे में हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई शनिवार यानी 30 दिसंबर तय कर दी है।
श्याम मीरा सिंह ने कहा था- मैं वीडियो नहीं हटाऊंगा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्याम मीरा सिंह ने करीब पांच दिन पहले लीगल नोटिस मिलने के बाद एक्स पर लिखा था कि मुझे एक महीने के भीतर तीसरा लीगल नोटिस मिला है। बाबा राम रहीम की ओर से भेजे गए इस नोटिस में मांग की गई है कि मैं वीडियो हटा दूं। मेरे वीडियो पर राम रहीम के समर्थक भी भारी संख्या में कमेंट कर रहे हैं, तभी से समझ गया था कि कुछ पक रहा है। अंत में राम रहीम की ओर से वकीलों का कानूनी नोटिस मिला है। उन्होंने कहा कि सिरसा के पत्रकार छऋपति को जिस तरह से मरवाया गया है, उसकी कहानी को अगर मानहानि कहा जाए तो इसे स्वीकार करता हूं। उन्होंने आगे लिखा था कि मैं वीडियो नहीं हटाऊंगा और केस लड़ना पसंद करूंगा।