Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा , हरियाणा की...

रोहतक में आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा , हरियाणा की सभी सब्जी मंडिया बंद करने का एलान

रोहतक। रोहतक में आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने हरियाणा सरकार के आदेश के खिलाफ प्रदेश की हड़ताल करने का निर्णय ले लिया है, जिसके तहत शनिवार को रोहतक नई सब्जी मंडी में आढ़तियों ने पत्रकार वार्ता करते हुए ऐलान किया कि अगर मांग नहीं मानी तो 20 दिसंबर से प्रदेश की सभी मंडियां बंद कर दी जाएंगी। इसका असर आमजन पर भी पड़ने की संभावना है।

अगर, सब्जी मंडियां बंद होती हैं, तो आमजन तक पहुंचने वाले फल व सब्जी भी पहुंच से दूर हो जाएंगे। महंगे होने के साथ उपलब्धता भी प्रभावित होगी। साथ ही फल व सब्जी उत्पादक किसानों को भी परेशानी हो सकती है। नई सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन प्रधान सोनू छाबड़ा, महासचिव साहिल मग्गू, राजकुमार मग्गू, राजू मेहंदीरता, हरीश सैनी व बंटी आदि ने कहा कि 1 दिसंबर को मार्केट फीस को लेकर सरकार ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें एकमुश्त मार्केट फीस एडवांस में भरने को कहा गया है। इसके विरोध में पूरे हरियाणा में रोष है।

हरियाणा के आढ़तियों का एक डेलिगेशन पंचकूला जाकर अधिकारियों से मिला था, उन्होंने आश्वासन दिया था कि यह ऑर्डर जल्द ही कैंसिल कर दिए जाएंगे। लेकिन, इस नोटिफिकेशन को न तो कैंसिल किया गया और न ही पोस्टपोन किया गया। इसलिए उन्होंने 20 दिसंबर से प्रदेश की सभी सब्जी मंडियां बंद करने का निर्णय लिया। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन रोहतक प्रधान सोनू छाबड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना काल में एक प्रतिशत मार्केट फीस और एक प्रतिशत ही एचडीआरएफ फीस लगाई थी। जबकि, कोरोना में राहत देने की बजाय सब्जी व्यापारियों पर मार्केट फीस लगाई गई थी। अब तो कोरोना खत्म हो चुका है, फिर भी सरकार सब्जी व्यापारियों से यह टैक्स ले रही है।

अभी सरकार ने एक दिसंबर से एक नोटिस जारी कर दिया है कि सभी सब्जी विक्रेता एक साल का एडवांस में मार्केट फीस जमा करवाएं। दूसरे राज्यों में मार्केट फीस एडवांस में नहीं ली जाती, लेकिन सरकार ने इस काले कानून को लागू कर सब्जी विक्रेताओं के साथ भेदभाव कर रही है। उनकी सरकार से मांग है कि इस काले कानून को वापस करे।

स्टेट कमेटी की सरकार से चंडीगढ़ में मीटिंग हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसको लेकर सभी सब्जी फल विक्रेताओं में काफी रोष है। इसलिए 20 दिसंबर को पूरे प्रदेश में एक दिन की हड़ताल की जाएगी। वहीं, किसानों से अपील की है कि 19 दिसंबर को सब्जी लेकर मंडी में न आएं, क्योंकि 20 दिसंबर को सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular