किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गौरी पुत्र भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। कोई भी शुभ कार्य या पूजा उनकी आराधना के बिना अधूरी है। उनकी पूजा करने से इंसान के जीवन के सारे विघ्न और बाधाएं दूर हो जाती है। बुधवार का दिन गणपति की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। यदि आज के दिन पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ उनकी पूजा की जायें तो सारे कार्य सफल होते हैं। आज हम आपको गणपति की प्रिय दुर्वा से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करके आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर होंगी।
भगवान गणेश के प्रिय दुर्वा से करें ये उपाय
अपने घर में पूर्व दिशा की ओर एक मिट्टी के गमले में दूर्वा लगायें। भगवान गणेश का ध्यान करते हुए आप नियमित रूप से इसमें जल चढ़ाएं और इसी गमले में लगे दूर्वा घास को बुधवार के दिन गणेशजी को चढ़ायें। ऐसा करने से घर पर सुख-समृद्धि आगमन होगा।
ये भी पढ़ें- इस नवरात्रि में पीएम मोदी देशवासियों को देंगे रैपिड एक्स ट्रेन का तोहफा
जिनके परिवार में हमेशा गृह क्लेश और कलह की स्थिति बनी रहती है उन्हें बुधवार के दिन गाय को दूर्वा घास खिलाना चाहिए। ऐसा करने से परिवार में खुशहाली बनी रहती है।
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश को 5 दुर्वा में 11 गांठे लागकर अर्पित करें। दूर्वा चढ़ाते समय ‘श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरण समर्पयामि’ मंत्र का जाप करें। साथ ही ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें।
अगर आपके जीवन में परेशानियां हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो गणेश जी के इस मंत्र का जाप करें। भगवान गणेश का ये मंत्र इतना चमत्कारी है कि इसके जाप से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं और परेशानियां दूर होती हैं।