Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणाइमरजेंसी को छोड़कर इतना भयभीत l

इमरजेंसी को छोड़कर इतना भयभीत l

गुस्ताखी माफ हरियाणा – पवन कुमार बंसल : इमरजेंसी को छोड़कर इतना भयभीत, सेहमा और विज्ञापन एवं गिफ्ट की बीमारी से ग्रस्त मीडिया कभी नहीं था जितना अब है हरियाणा में l में पिछले पांच दशक से हरियाणा में पत्रकारिता कर रहा हू lभागवत दयाल शर्मा और राव वीरेंद्र सिंह के कार्यकाल को छोड़ सभी मुख्मंत्रियों के कामकाज बारे रिपोर्टिंग की है लेकिन मीडिया जितना भयभीत सहमा और विज्ञापन एवं गिफ्ट की बीमारी से ग्रस्त है इतना कभी नहीं था l भजनलाल ने पत्रकारों को प्लॉट दिए लेकिन तब भी पत्रकार उनकी आलोचना करते थे l

ओमप्रकाश चौटाला के रहते तो मीडिया उनके खिलाफ काफी उग्र था l हा अब एक बात है कि सोशल मीडिया सक्रिय है जिसपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है l इमरजेंसी में भी संघ के कार्यकर्ता गुप्त रूप से दर्पण नामक पत्रिका निकालते थे l तब ट्रिब्यून के श्याम खोसला और एम एल काक और भिवानी में चेतना अखबार के वशिष्ट साहिब को बंसीलाल ने ग्रीफतार करवा दिया था l

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular