Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सांझी उत्सव में प्रतियोगिता का आयोजन, हजारों के मिलेंगे इनाम

रोहतक में सांझी उत्सव में प्रतियोगिता का आयोजन, हजारों के मिलेंगे इनाम

रोहतक में 15 से 24 अक्तूबर तक आयोजित होगा सांझी उत्स्व, महिलाएं ले सकेंगी सांझी प्रतियोगिता में हिस्सा, 51 हजार रुपये तक दिये जाएंगे नकद ईनाम, 10 अक्तूबर तक महिलाएं कर सकती हैं आवेदन

रोहतक। रोहतक में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा हरियाणा लोक कला संघ रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 24 अक्टूबर तक रोहतक के एंडी स्टूडियो में सांझी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांझी प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा, जिसमें राज्य की महिला कलाकार भाग ले सकती है। विजेता महिला कलाकारों को नकद ईनाम दिये जायेंगे। सांझी प्रतियोगिता के लिए 10 अक्तूबर 2023 तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

अजय कुमार ने बताया कि सांझी प्रतियोगिता विजेता महिला कलाकारों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 31 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार के लिए 21 हजार रुपये तथा 11-11 हजार रुपये के दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इस 9 दिवसीय कार्यक्रम में सांझी के गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी करवाई जायेगी। सांझी हरियाणा की लोक पारम्परिक कला का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो महिलाओं द्वारा नवरात्रों के दौरान दीवार पर बनाई जाती है। ग्रामीण क्षेत्र से लुप्त हो रही इस कला को संरक्षित करने के लिए विभाग द्वारा हर साल सांझी उत्सव व प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सांझी उत्सव व प्रतियोगिता के लिए इच्छुक महिलाएं 10 अक्तूबर 2023 तक व्हाट्ïसऐप नम्बर 8847246522, 9812069014 व 7888487901 के अलावा विभाग की ईमेल आईडी [email protected] पर आवेदन भेजकर पंजीकरण करवा सकती है। पंजीकरण के लिए नाम, पता, आयु, फोन नम्बर तथा आधार कार्ड की प्रति संलग्न की जाये। इस महोत्सव का उद्देश्य प्राचीन परम्परा और त्यौहारों को पुन: जीवित करना है ताकि युवा व भावी पीढिय़ों को इनसे रूबरू करवाया जा सकें। महिला कलाकार इस उत्सव में बढ़-चढक़र भाग लें।

अजय कुमार ने बताया कि इस उत्सव में भाग लेने वालों के लिए कुछ नियम व शर्तें निर्धारित की गई है, जिनके तहत प्रतियोगिता में सभी आयुवर्ग की राज्य की निवासी महिला भाग ले सकती है। सांझी बनाने से संबंधित सामान व सामग्री कलाकार स्वयं लेकर आयेंगे। इच्छुक कलाकार दीवार अथवा बोर्ड पर सांझी बना सकते है। निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular