Saturday, November 16, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक एसपी पंचकूला हाजिर हो! एससी एसटी कमीशन ने इस वजह से...

रोहतक एसपी पंचकूला हाजिर हो! एससी एसटी कमीशन ने इस वजह से किया तलब

एससी एसटी कमिशन पहुंचा रोहतक सर्किट हाउस, लगभग 50 लोगों की शिकायतों पर की सुनवाई, गठन के बाद लगभग 400 शिकायतों का कर चुका है निपटारा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का मिले लाभ, इस पर भी कर रहा है कमीशन काम

रोहतक। रोहतक के सर्किट हाउस में आज हरियाणा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कमीशन के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला कमीशन के सदस्यों के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति के लगभग 50 लोगों द्वारा दी गई शिकायतों को सुना। डॉ रवींद्र ने बताया कि जनवरी 2023 में कमीशन के गठन के बाद कमीशन प्रदेश भर से लगभग 400 लोगों की शिकायतों का निपटारा कर चुका है। कमीशन जिला स्तर पर जाकर खुद लोगों की शिकायतों का निपटारा कर रहा है ताकि लोगों का समय और खर्चा बचाया जा सके।

इसी कड़ी में आज रोहतक पहुंचे कमिशन ने रोहतक की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए जिसके चलते एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग को पंचकूला त तलब किया गया है। हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को के लाभ को लोगों तक पहुंचाने का भी काम कर रहा है। शिकायतों की सुनवाई के बाद कमीशन के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

हरियाणा प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति कमिशन के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला ने रोहतक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि कई शिकायतकर्ताओं और आरोपियों को बुलाया ही नहीं गया और खुद एसपी भी कमीशन की बैठक में शामिल नहीं हुए। इसलिए उन्हें कमीशन के ऑफिस पंचकूला में तलब किया गया है। अगर वह वहां भी नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ एससी एसटी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी । आज रोहतक में लगभग 50 शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई की गई।

कमीशन के अध्यक्ष डॉ रवींद्र ने बताया कि कमीशन खुद जिला स्तर पर जाकर लोगों की शिकायतों की सुनवाई कर रहा है। ताकि लोगों को चंडीगढ़ के चक्कर न लगाने पड़े और उनका समय और पैसा भी बचाया जा सके। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष दोनों को बुलाया जाता है और यह भी ध्यान रखा जाता है की कोई शिकायतकर्ता एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है कमीशन समाज में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर भी पूरा ध्यान देता है। सरकार द्वारा हरियाणा में एससी एसटी समाज के लोगों के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को जरूर मंद लोगों तक पहुंचने के लिए भी कम कर रहा है ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular