Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकपहली बार हरियाणा के बाहर मनाई जाएगी देवीलाल जयंती, रोहतक से सीकर...

पहली बार हरियाणा के बाहर मनाई जाएगी देवीलाल जयंती, रोहतक से सीकर जाएंगी 25 गाड़ियां

सबसे बड़ी तो यह है कि हरियाणा से बाहर रैली मनाने की पीछे की वजह क्या है? इसको हम आपको हम 3 प्वाइंट के जरिए बताते है -

रोहतक। पहली बार हरियाणा से बाहर चौधरी देवी लाल की जयंती मनाई जाएगी। 25 सितंबर को देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती जेजेपी इस बार राजस्थान के सीकर में मनाने वाली है। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तीन दिन से राजस्थान में डेरा ड़ाले हुए है। रोहतक से भी चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती में शामिल होने के लिए गाड़ियां जाने वाली है। इसके लिए एडवोकेट बलवान सिंह सुहाग ने लीगल सेल की मीटिंग बुलाई जिसमें 25 गाड़ियों के नंबर दिए गए हैं। यह 25 गाड़ियां रोहतक से 25 सितंबर को सुबह 8:00 बजे सीकर के लिए रवाना होंगी।

एडवोकेट बलवान सिंह सुहाग ने बुलाई लीगल सेल की मीटिंग
सबसे बड़ी तो यह है कि हरियाणा से बाहर रैली मनाने की पीछे की वजह क्या है? इसको हम आपको हम 3 प्वाइंट के जरिए बताते है –
राजस्थान से विधानसभा चुनाव लड़ रही है जेजेपी

जननायक जनता पार्टी अपना दायरा बढ़ाते हुए अब राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भी उतर रही है। जजपा की 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। जजपा ने राजस्थान में अपनी चुनावी पकड़ मजबूत करने के लिए सीकर जिले में चौधरी देवीलाल की जंयती मनाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि जेजेपी ने हरियाणा में भले ही 10 विधानसभा जीती हो लेकिन बीजेपी के साथ गठबंधन कर वो मजबूती से सरकार चला रही है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को कई बड़े निर्णय लेते देखा गया है।

सीकर से सांसद रहे थे चौधरी देवीलाल

आपको बता दें कि चौधरी देवीलाल ने 1989 के लोकसभा चुनावों में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से चुनाव लड़ा था। पंजाब में उनकी हार हुई थी। वही हरियाणा के रोहतक और राजस्थान के सीकर में उन्होंने जीत दर्ज की थी। दो जगह से जीत होने की वजह से उन्हें एक जगह से त्यागपत्र देना था तो उन्होंने रोहतक सीट से त्यागपत्र दिया और सीकर से वे सांसद रहे थे। यहीं ये चुनाव जीतकर वे देश के उपप्रधानमंत्री बने थे। सीकर में चौधरी देवीलाल की जयंती मनाने की एक बड़ी वजह से भी है।

किसानों को रिझाने की तैयारी

विधानसभा चुनावों में किसानों को रिझाने में जेजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके लिए हर साल सम्मान रैली के रूप में चौधरी देवीलाल की जयंती मनाने वाली जेजेपी ने इस बार जंयती का नाम बदलकर किसान विजय सम्मान रैली कर दिया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला छोटे भाई दिग्विजय चौटाला जहां कई दिनों से राजस्थान में डेरा ड़ाले हुए है। वहीं पिछले तीन दिनों से दुष्यंत चौटाला भी राजस्थान के दौरे पर है। जेजेपी की तरफ से राजस्थान में कार्यालय खोले जा रहे है। लोगों को किसान विजय सम्मान रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिए जा रहे है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular