रोहतक। रोहतक में फिर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। उसने गांव खरावड़ में चुलियाना रोड स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तेज स्पीड से आती हुई ट्रेन के आगे कूदने की वजह से शरीर कई टुकड़ों में कट गया। अचानक हुई घटना को देख कर सभी स्तब्ध रह गए और घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना जीआरपी को दी गई जिसके बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच की। पुलिस ने युवक के शव को इकट्ठा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया।
जीआरपी ने शिनाख्त के लिए मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से ऑटो की एक आरसी मिली। इसके आधार पर मृतक की पहचान गांव चुलियाना निवासी 35 वर्षीय बिल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक बिल्लू के परिजनों को सुसाइड की सूचना दी। इसके बाद बिल्लू के परिजन मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की। परिजन बिल्लू द्वारा आत्महत्या की किसी वजह की जानकारी नहीं दे पाए।
जीआरपी के जांच अधिकारी जगदीश कुमार के अनुसार गांव खरावड़ के कुछ युवकों ने बताया की बिल्लू अपने ऑटो में सवार होकर आया था। यहां फाटक बंद थी। वह फाटक के पास खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जैसे ही ट्रेन गुजरने लगी तुरंत फाटक के पास खड़े बिल्लू ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। तेज स्पीड की वजह से उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि बिल्लू शादीशुदा था। उसके दो बेटे हैं। वह रोहतक में ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों के अनुसार घर में कोई कलह नहीं था फिर बिल्लू ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, यह समझ नहीं आ रहा। पुलिस द्वारा पूछताछ के बावजूद आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। बिल्लू के आत्महत्या जैसा कदम उठाने से दोनों मासूमों के सिर से पिता का साया उठा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।