फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोशिएशन (FADA) की सरकार से अपील है स्कूटर्स और बाइक की कीमतों में कमी की जाये। फाडा का कहना है कि सरकार एंट्री लेवल टू-व्हीलर्स पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स की कीमत को घटा दें। जीएसटी की दर को घटा कर 18 प्रतिशत किया जायें।
लॉकडाउन के दौरान टू व्हीलर सेक्टर को हुई बड़ी क्षति: FADA
फाडा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान टू व्हीलर सेक्टर को जो क्षति हुई है इसकी भरपाई वो अभी तक नहीं कर पाया है। ऐसे में एसोशियन का कहना है कि जीएसटी की दरों में कमी करके सेगमेंट नुकसान की भरपाई को रोका जा सकता है।
ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव में बोलते हुए फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि हाल के दिनों में कुल वाहनों की सेल में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन, एंट्री लेवल टू-व्हीलर सेगमेंट में कुछ खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़ें- जानिए करवा चौथ की सही तारीख और शुभ मुहूर्त
कोविड के पहले से बिजनेस की तुलना की जाये तो ये 20 प्रतिशत पीछे है। अभी भी डैमेज रिकवर कर रहा है। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से फाडा के अध्यक्ष सिंघानिया ने कहा कि सरकार को एंट्री लेवल 2 व्हीलर्स पर जीएसटी कम करना चाहिए। वर्तमान में यह जीएसटी 28 प्रतिशत है और इसे कम करके 18 प्रतिशत करना चाहिए।
100 और 125 cc सेगमेंट की बाइक्स की कीमत हो सकती है सस्ती
यदि सरकार फाडा की मांग पूरी करती है और एंट्री लेवल सेगमेंट में जीएसटी घटा देती है तो इसका सीधा असर 100 और 125cc वाली बाइक्स पर पड़ेगा। आने वाले दिनों में इन बाइक्स की कीमत सस्ती हो सकती है।