रोहतक। रोहतक में अलसुबह तेज रफ्तार की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार तड़के 4 बजे रोहतक-भिवानी मार्ग पर लाहली गांव के पास तेज गति से आ रही बुलेरो ने यूपी के गुड़ विक्रेता के ट्रैक्टर व ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में यूपी के बागपत जिले के बड़ोत थाना एरिया के गांव बडका निवासी शराफत अली की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा परवेज व भतीजा तासिम गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर दूर तक गुड़ बिखर गया। इस संबंध में कलानौर थाने में बुलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक यूपी के बागपत जिले के गांव बडका निवासी परवेज ने बताया कि उसके पिता गुड़ विक्रेता हैं। रविवार को घर से वह अपने पिता शराफत अली व चचेरे भाई तासिम कैराना के नजदीक गांव पंजीठ के साथ गुड़ बेचने भिवानी व दादरी जा रहे थे। ट्रैक्टर वह खुद चला रहा था, जबकि उसका पिता पास में सीट पर बैठा था। वहीं तासिम ट्राली के ऊपर बैठा था।
सोमवार को तड़के चार बजे वे रोहतक से निकलने के बाद लाहली गांव के पास पहुंचे तो रोहतक की तरफ से आई बुलेरो ने सीधी ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर व ट्राली पलट गए। राहगीरों ने तीनों को कलानौर के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसके पिता को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दोनों घायलों को गंभीर हालत में पीजीआई रैफर कर दिया गया। बुलेरो चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।