Friday, November 15, 2024
Homeहरियाणारोहतक‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सालगिराह पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में...

‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सालगिराह पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में निकाली यात्रा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली सालगिरह के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में यात्रा निकाली। कांग्रेस भवन से भिवानी स्टैंड तक पहुंची इस यात्रा में हज़ारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ा। ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए, उत्साहित नज़र आये । गलियों और सड़कों पर पैदल मार्च करने के साथ-साथ दुकान और मकानों की छतों पर चढ़कर नारों के साथ भी लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। लोगों का उत्साह देखकर हुड्डा गदगद नजर आए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने लोगों के मन-मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ी है जिसका असर अभी भी देखने को मिल रहा है।

हुड्डा ने कहा कि देशभर में राहुल गांधी की इस यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिला। हरियाणा में यात्रा के आगमन से लेकर यात्रा के जाने तक हर जगह हजारों और लाखों की तादाद में लोग जुड़े। देश और प्रदेश के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ जब फिरोजपुर झिरका में यात्रा के स्वागत के लिए कड़कड़ाती ठंड के बीच हजारों लोगों की जनसभा हुई।

उसके बाद पानीपत रैली ने भीड़ के तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। नूंह, गुड़गांव और फरिदाबाद से लेकर पूरे जीटी रोड पर यात्रा के स्वागत में जनता के बीच शानदार उत्साह देखने को मिला। देश मे प्रेम और भाईचारे का अच्छा संदेश गया ।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत दर्जनों जनसभाएं, मोहल्ला बैठकें हुईं और डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया। इसके साथ ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के तहत पार्टी ने 9 लोकसभा क्षेत्र में विशाल जनसभाएं की। ‘जन मिलन’ कार्यक्रमों के जरिए भी जनसंपर्क अभियान जारी है। तमाम कार्यक्रमों की सफलता कांग्रेस के प्रति जनता के रुझान के बारे में स्पष्ट संकेत देती है। अक्सर देखा जाता है कि विपक्षी दलों को छोड़कर नेता सत्ताधारी दलों में शामिल होते हैं। लेकिन बीजेपी-जेजेपी से तमाम वर्ग इस कद्र त्रस्त हो गए हैं कि सत्ताधारी दलों को छोड़कर नेता लगातार विपक्षी कांग्रेस का दामन थम रहे हैं।

ये भी पढ़ें- जल्द बिकने जा रही है नमकीन भुजिया बनाने वाली हल्दीराम

उन्होंने बताया कि अब तक करीब 30 पूर्व विधायक दूसरे दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा सैकड़ों सरपंच, पंच, पार्षद, पूर्व पार्षद, पूर्व सरपंच और पार्टियों के पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। आज हरियाणा के हर हिस्से में बदलाव की लहर चल रही है। जनता चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है ताकि गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करके कांग्रेस की सरकार बनाई जा सके। प्रदेश में चल रही कांग्रेस की जबरदस्त लहर के चलते सत्ताधारी बीजेपी और जेजेपी इस कद्र हताश हो चुकी हैं कि मानो उन्होंने चुनाव से पहले ही अपनी हार मान ली है।

यात्रा से पहले आज जन्माष्टमी के मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तमाम प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर कई सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। हुड्डा ने भगवान श्री कृष्ण के दरबार में माथा टेककर देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान शिविर और बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी शिरकत की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular