गुस्ताखी माफ हरियाणा- पवन कुमार बंसल : में कोई ज्योत्षी नहीं हू लेकिन पत्रकारिता के अपने पांच दशक के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि मंत्री संदीप के मामले में मनोहर लाल के साथ सो प्याज, सो रुपए जुर्माना और सो कोड़े खाने वाली कहावत सही साबित होगी!वे निर्णय लेने में जितनी देर करेंगे अपनी उतनी ही फजीहत करवाएंगे! वैसे चंडीगढ़ पुलिस बधाई की हकदार है कि उसने दवाब के बावजूद तफशिस करके संदीप को कटघरे में खड़ा किया l हरियाणा पुलिस की भूमिका शर्मनाक रही l चंडीगढ़ में हुए अपराध की जांच के लिए एडिशनल डी जी पी ममता सिंह की अध्यक्षता में एक जांच टीम बना दी और यह वर्ल्ड का नौवा आश्चर्य है कि वो जांच करेगी दोषी सा मंत्री संदीप के विक्टिम पर लगाए आरोप की l चंडीगढ़ पुलिस ने तो जांच करके अदालत में चार्जशीट भी दायर कर दी लेकिन ममता सिंह ने जांच पूरी नहीं की के। युवा वकील दीपांशु बंसल भी दवाब के बावजूद भी मोर्चा समहाले है l
संदीप के मामले में मनोहर लाल के साथ सो प्याज सो जूते और सो रुपए जुर्माने वाली बात होगी l
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -