Monday, November 25, 2024
Homeदिल्लीG20 तक दिल्ली में क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा

G20 तक दिल्ली में क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा

जी20 शिखर समिट (G20) 9 सितंबर और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगा। इस दौरान कई कार्यालायें और सेवाएं  बंद रहेगी। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से रोजाना हजारों की तादाद में लोगों के सवाल आ रहे हैं, जिनमें लोग ट्रैफिक से जुड़ी पाबंदियों के संबंध में अलग-अलग तरह की जानकारियां और अपडेट्स लेना चाह रहे हैं।

जानिए  G20 के दौरान दिल्‍ली में क्‍या खुला और क्‍या बंद रहेगा

  • पोस्टल सेवा, मेडिकल सेवा और सैंपल लेने वाली पैथ लैब की सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा और ये सेवाएं नई दिल्ली समेत पूरी दिल्ली में सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
  • जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जिस रूट से वीवीआइपी का काफिला गुजरेगा उस दौरान पास के मेट्रो स्टेशन के गेट काफिला गुजरने तक बंद किए जा सकते हैं। रविवार को दिल्ली पुलिस ने एक आदेश निकाल कर बताया था कि आयोजन के दौरान आठ से 10 सितंबर तक 38 मेट्रो स्टेशन के 67 गेट बंद कर किए जायेंगे।
  • नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक कमर्शल गतिविधियों की अनुमति नहीं है। इस वजह से ऑनलाइन डिलिवरीज पर भी रोक रहेगी, लेकिन दवाइयों की डिलिवरी नहीं रोकी जाएगी।
  • यदि कोई व्यक्ति बाहर से दिल्ली आया है, जिसकी नई दिल्ली के किसी होटल में बुकिंग है, तो उसकी बुकिंग की डीटेल्स को वेरिफाई कर उसे भी ऑटो या टैक्सी से नई दिल्ली में आने-जाने दिया जाएगा। वीआईपी मूवमेंट के वक्त लोगों को रोका जा सकता है।
  • नई दिल्ली के अलावा बाकी पूरी दिल्ली में थिएटर, मॉल्स और मल्टीप्लेक्स खुले रहेंगे।
  • जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।
  • सुप्रीम कोर्ट को छोड़कर बाकी सारे मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे और मेट्रो सेवाएं जारी रहेंगी। केवल वीआईपी मूवमेंट के वक्त थोड़े समय के लिए स्टेशन में एंट्री-एंग्जिट रोकी जा सकती है।
  • यदि  किसी ने नई दिल्ली के किसी अस्पताल में डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले रखा है, तो ऐसे लोगों के अपॉइंटमेंट के कागजात वेरिफाई करके उन्हें जाने दिया जाएगा। यहां भी वीआईपी मूवमेंट के वक्त रुकना पड़ेगा। हालांकि एंबुलेंस से ले जाए जा रहे मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होगी।
  • दूध, सब्जियां, दवाइयां और राशन की दुकानें नई दिल्ली समेत पूरी दिल्ली में खुली रहेंगी और लोगों को रोजमर्रा का सामान आम दिनों की तरह ही उपलब्ध होगा। इस तरह का सामान ला रही गाड़ियों को नई दिल्ली में भी एंट्री दी जाएगी।
  • एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर किसी को लेने जा रहे हैं, तो नई दिल्ली में एंटर करने की इजाजत नहीं मिलेगी और दूसरे रास्तों से घूमकर जाना होगा।

ये भी पढ़ें- आज जयंती योग में जन्माष्टमी, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular