Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नहर में मिला लापता युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

रोहतक में नहर में मिला लापता युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

रविवार सुबह सैर के लिए निकला था उसके बाद से नहीं मिली थी कोई सुचना। दौरे की बीमारी से था परेशान, नहर से निकाल कर शव को मौके से पीजीआई भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है।

रोहतक। रोहतक में नहरों से शव मिलने का सिलसला जारी है। अभी सांपला की नहर से और आईएमटी से मिले महिला के शव की शिनाख्त भी नहीं हुई कि महम कस्बे के गांव खरखड़ा से निकल रही नहर में एक युवक का शव मिला। शव को देख कर स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। इसके बाद उसकी पहचान के प्रयास किए तो उसकी शिनाख्त हो गई। शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। शव को मौके से पीजीआई भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

महम थाना पुलिस को दी शिकायत में जयपाल ने बताया था कि वह गांव खरखड़ा, जिला रोहतक का रहने वाला है। उसकी महम में टेलर की दुकान है। वह 3 बेटों का पिता है। सबसे बड़ा बेटा मोहित(25) है, जोकि मानेसर में JSC कंपनी में ऑपरेटर के पद पर काम करता है। जोकि 24 अगस्त को ज्यादा बीमार होने की वजह घर पर आ गया था। वह दौरे की बीमारी से ग्रस्त है। 27 अगस्त की सुबह 7 बजे वह घर से घूमने के लिए निकला था। जिसके बाद वह वापस नहीं आया। वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular