रोहतक। महम MLA बलराज कुंडू द्वारा छात्राओं हेतु चलाई गयी फ्री बस से राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बुरा हादसा हो गया है। बस महम के एक गांव से छात्राओं को लेकर विश्वविद्यालय रोहतक लेकर आ रही थी की रस्ते में नेशनल हाइवे पर ओवरटेक करते समय एक बुलेट बाइक फिसलकर बस के नीचे आ गयी जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल बाइक सवार की पहचान भैणी सुरजन गांव के रहने वाले अमित के रूप में हुई। उसे तुरंत पीजीआई रोहतक में ले जाया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। घटना बहु जमालपुर गांव के पास हुई है।
घटना के बाद नेशनल हाईवे पर बहु जमालपुर के पास जाम की स्थिति बन गई और राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना बहुअकबरपुर एसएचओ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ लाया गया है। मामले की जांच जारी है। हादसे का पता लगते ही विधायक कुंडू भी रोहतक PGI के लिए रवाना हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना, ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क पर पड़े मिट्टी पर चढ़ने से बाइक उछल गई और बस के सामने जा गिरी, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
विधायक बलराज कुंडू द्वारा समाजसेवा के तौर पर महम के गांवों से रोहतक के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रों के लिए फ्री बस सेवा चला रखी है। ताकि दूर से आने वाली छात्राओं को पढ़ाई में कोई दिक्क्त न आये। सोमवार को भी रोजाना की तरह बस नंबर HR46E8729 कॉलेज की लड़कियों को लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में नेशनल हाईवे पर बहु जमालपुर के पास साइड से ओवरटेक करते समय अचानक बुलेट बाइक (HR15E4430) फिसल गई और सीधे बस के नीचे आ गई। बुलेट पर भैणी सुरजन निवासी अमित सवार था। जिसकी मौके पर मौत हो गई।
आपको बता दें महम के भैणी सुरजन गांव निवासी 25 वर्षीय अमित इन दिनों हत्या केस में जमानत पर था। उस पर महम के सिटी पुलिस चौकी के पास वर्ष 2020 में भिवानी की राजीव कालोनी के अमित की हत्या का आरोप था। भिवानी का अमित अपनी पहचान की एक युवती से मिलने महम में आता था। लेकिन भैणी सुरजन का अमित और उसका दोस्त महम निवासी अंकित इससे नाराज थे। दोनों ने सिर में ईंटे मारकर अमित भिवानी की हत्या की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ये केस सुलझाया था।
बहु अकबरपुर पुलिस थाने के जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि बस और बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर से अमित की मौके पर मौत हो गई। अभी परिवार वाले कोई कार्रवाई करवाना नहीं चाह रहे। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।